स्पोर्ट्स डेस्क. 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में भारत के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। हादसे के करीब 40 दिन बाद पंत ने बैसाखी के सहारे चलते हुए खुद का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक कदम आगे, एक कदम स्ट्रॉन्गर, एक कदम बेहतर।'बता दें कि क्रिकेटर का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट अभी चल रहा है। पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 फोटो शेयर किए। इन फोटोज में पंत व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने दिखे। वह दोनों हाथों से बैसाखी पकड़कर चलते नजर आ रहे हैं।
One step forward
One step stronger
One step better pic.twitter.com/uMiIfd7ap5
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 10, 2023
घुटने की सर्जरी के बाद भी की थी पोस्ट
सड़क हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत के घुटने की सफल सर्जरी 16 जनवरी को हुई थी। सर्जरी के बाद पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में पंत ने अपने समर्थकों को धन्यवाद कहा था। दिसंबर के आखिरी में हुए एक्सीडेंट के बाद पंत की पहली पोस्ट थी। विकेटकीपर पंत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि 'आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। मैं जल्द ही रिकवर होने की ओर ध्यान दे रहा हूं।' पंत ने लिखा, 'मैं रिकवरी चैंलेज के लिए तैयार हूं। मुश्किल दौर में सपोर्ट करने के लिए BCCI, जय शाह और भारत सरकार का धन्यवाद।'
ये खबर भी पढ़ें...
डेढ़ साल तक फील्ड से दूर रहेंगे पंत
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत इस बार का वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे, पिछले दिनों मुंबई में उनके लिगामेंट की सर्जरी हुई थी, जो सफल रही। अब 6 हफ्ते बाद एक और सर्जरी होनी है। ऐसे में वे कम से कम 18 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रह सकते हैं। BCCI अधिकारी ने कहा कि पंत का वर्ल्ड कप के लिए फिट होना बहुत कठिन है। वे मैदान पर कब वापसी करेंगे यह कहना जल्दबाजी होगी।
मां के जन्मदिन पर घर जाते समय हुआ था एक्सीडेंट
ऋषभ पंत 30 दिसंबर को कार हादसे का शिकार हो गए थे, वे दिल्ली से देहरादून अपनी मां से मिलने जा रहे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं।