सलीम दुर्रानी का निधन, पहले ऐसे क्रिकेटर जो अर्जुन अवॉर्ड हुए थे सम्मानित, लॉयड और सोबर्स को एक ही मैच में किया था आउट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सलीम दुर्रानी का निधन, पहले ऐसे क्रिकेटर जो अर्जुन अवॉर्ड हुए थे सम्मानित, लॉयड और  सोबर्स को एक ही मैच में किया था आउट

NEW DELHI. भारत के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 2 अप्रैल, रविवार को निधन हो गया। उन्हाेंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। गुजरात के जामनगर में उनका निधन हुआ। वे अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले पहले क्रिकटर थे। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सलीम के निधन पर शोक जताया है। 




— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2023



भारत को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत



सलीम 1960-70 के दशक के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे। 1961-62 में इंग्लैंड पर भारत ने 2-0 की सीरीज जीत दर्ज की थी। इस सीरीज की जीत में सलीम ने अहम भूमिका निभाई थी। पांच मैचों की सीरीज में भारत ने कोलकाता और मद्रास में दो टेस्ट जीते थे। सलीम ने कोलकाता टेस्ट में 8 और मद्रास टेस्ट में 10 विकेट झटके थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक 'पोर्ट ऑफ स्पेन' मैच में महान क्लाइव लॉयड और सर गैरी सोबर्स को आउट कर भारत को जीत दिलाई थी। सलीम ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने एक सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी की मदद से 1202 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट मैच में कुल 75 विकेट लिए। 



फैंस ने लिखा- नो दुर्रानी...नो टेस्ट!



सलीम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में 33.37 की औसत से 8,545 रन बनाए। वे फैंस के बीच में खासे लोकप्रिय रहे। कानपुर के एक मैच में सलीम को टीम से बाहर कर दिए गया था। उनके फैंस ने इस पर अपना गु्स्सा जाहिर किया। फैंस प्ले-कार्ड और बैनर के साथ मैदान में पहुंचे, जिस पर लिखा था- 'नो दुर्रानी, नो टेस्ट!'। सलीम ने ढाई दशक के अपने करियर में गुजरात, राजस्थान और सौराष्ट्र की टीम से मैच खेले।



क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सलीम ने फिल्म में किया था काम 



क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सलीम ने फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया। वह बॉलीवुड फिल्म 'चरित्र' में भी काम कर चुके हैं। इस फिल्म में सलीम के साथ परवीन बॉबी थीं। 


Salim Durrani dies cricketer Salim Durrani Salim Durrani सलीम का कैंसर से निधन सलीम दुर्रानी निधन क्रिकेटर सलीम दुर्रानी सलीम दुर्रानी Salim dies of cancer