IPL में पांच छक्के खाने वाले यश दयाल ने गलती से शेयर की नफरत फैलाने वाली पोस्ट, सफाई देकर माफी मांगी, लिखा- गलती से शेयर हो गई थी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
IPL में पांच छक्के खाने वाले यश दयाल ने गलती से शेयर की नफरत फैलाने वाली पोस्ट, सफाई देकर माफी मांगी, लिखा- गलती से शेयर हो गई थी

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की रनरअप टीम गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी स्टोरी शेयर हो गई, जिस पर बवाल खड़ा हो गया। यश दयाल ने हालांकि कुछ ही समय में वह स्टोरी डिलीट भी कर दी, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया जाने लगा। नफरत फैलाने वाली इस इंस्टा स्टोरी के लिए यश दयाल ने फैन्स से माफी भी मांगी है। उन्होंने लिखा कि यह पोस्ट गलती से शेयर हो गई थी।



publive-image



बाद में लिखा-पोस्ट गलती से शेयर हो गई



क्रिकेटर यश दयाल ने लिखा, 'दोस्तों मैं उस स्टोरी के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जो गलती से शेयर हो गई थी। प्लीज नफरत ना फैलाएं। शुक्रिया। मैं सभी धर्म की इज्जत करता हूं।' 



ये भी पढ़ें...






फैंस ने कहा- दयाल पर एक्शन हो



गुजरात टाइटन्स के इस तेज गेंदबाज के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह स्टोरी शेयर की गई थी, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया। फैन्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और गुजरात टाइटन्स से इस खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही। 



केकेआर के रिंकू सिंह ने लगाए थे छक्के



आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटन्स के इस तेज गेंदबाज ने एक ओवर में पांच छक्के खाए थे। रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाकर केकेआर को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में अप्रत्याशित जीत दिलाई थी। इसके बाद यश दयाल काफी समय तक सदमे में थे। इसके बाद वे लंबे समय तक गुजरात टाइटन्स के लिए मैच भी नहीं खेल पाए। 


यश दयाल का इंस्टागाम अकाउंट यश दयाल ट्रोल गुजरात टाइटंस आईपीएल क्रिकेट क्रिकेटर यश दयाल Yash Dayal's Instagram Account Yash Dayal Troll Gujarat Titans IPL Cricket Cricketer Yash Dayal