इस खिलाड़ी को 117 किलो वजन के कारण अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में होते हुए नहीं मिला खेलने का मौका, अब CSK से मचा रहे धमाल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इस खिलाड़ी को 117 किलो वजन के कारण अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में होते हुए नहीं मिला खेलने का मौका, अब CSK से मचा रहे धमाल

स्पोर्ट्स डेस्क.आईपीएल में धोनी की सीएसके टीम की चर्चा खूब हो रही है। उनकी टीम के कई खिलाड़ी घायल हो गए हैं और वे चर्चा में हैं। वहीं सीएसके में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने ओवरवेट होने के चलते जिस तरह खुद को क्रिकेट खेलने के काबिल बनाया वह काबिलेतारीफ है। श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा अपने आप में एक मिसाल बन गए हैं। उनका पहले वजन 117 किलो था और उन्हें श्रीलंका की अंडर-19 विश्व कप टीम में शामिल किया गया था, लेकिन किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। वे अब आईपीएल में सीएसके से खेलते हुए खूब धमाल मचा रहे हैं।



बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डर हैं



महेश तीक्षणा नेशनल ड्यूटी पर होने चलते सीएसके के लिए इस सीजन में शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाए थे। उन्हें 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में वापसी की। वह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। महेश तीक्षणा के लिए क्रिकेटर बनना आसान नहीं रहा। उनका वजन 117 किलो था। ओवरवेट के चलते उन्हें अंडर-19 विश्व कप टीम में मौका नहीं मिला था। अंडर-19 टीम में होते हुए भी मैच के दौरान उन्हें बाहर बैठना पड़ता था।



ये भी पढ़ें...








ऐसे किया वजन कम



इसके बाद उन्होंने वजन कम करने पर काम किया। तीक्षणा ने सख्त डाइट का पालन किया। उन्होंने कई महीनों तक चावल नहीं खाए। मछली और स्नैक्स भी खाना बंद कर दिया। वह सारा समय जिम करते और दौड़ लगाते। 2020 आते-आते उन्होंने 22 किलो वजन कम कर लिया। उन्होंने यो-यो टेस्ट में अपने समय में काफी सुधार किया। इसके अलावा 2 किमी स्प्रिंट रेस 10.1 मिनट से घटाकर 8.20 मिनट कर दिया।



पहले सीएसके के नेट बॉलर थे



महेश तीक्षणा सीएसके के पहले नेट बॉलर थे। बाद में उन्हें 2022 आईपीएल में टीम में शामिल किया गया। बीते सीजन उन्होंने सीएसके के लिए शानदार बॉलिंग की। आईपीएल 2022 में वह चेन्नई के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए 9 मैच में 12 विकेट चटकाए थे। महेश तीक्षणा श्रीलंका के लिए अहम गेंजबाज हैं। वह अपनी टीम का क्रिकेट के तीनों प्रारूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। महेश तीक्षणा ने श्रीलंका के लिए 2 टेस्ट, 12 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।


IPL सीएसके तीक्षणा आईपीएल सीएसके तीक्षणा आईपीएल महेश तीक्षणा CSK Teekshan IPL CSK Teekshan IPL Mahesh Teekshan आईपीएल स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News
Advertisment