स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होगा। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स पर दुनियाभर के फैंस की निगाहें रहने वाली हैं। आईपीएल 2023 में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से क्रिकेट प्रेमियों का अलग ही रिश्ता है। इसकी सबसे बड़ी वहज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने फिर टीम की कमान संभाल ली है, वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स धमाल मचाने में पीछे नहीं रहने वाले हैं यानी इस बार चेन्नई कोई कमाल जरूर करेगी।
धोनी की कप्तानी में चार बार खिताब जीती चेन्नई
एमएस धोनी 41 साल के हैं और अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार खिताब दिला चुके हैं। इनकी टीम नौ बार फाइनल में पहंुची है। उनकी मौजूदगी ही विरोधी टीमों का होसला पस्त करने के लिए काफी है। बतौर प्रोफेशनल क्रिकेटर शायद यह धोनी का आखिरी सत्र हो सकता है और इसे यादगार बनाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें ...
बेन स्टोक्स से सीएसके को काफी उम्मीदें
आईपीएल अब होम एंड अवे’ (अपने और विरोधी टीम के मैदान पर) प्रारूप में लौट आया है और चेन्नई को अपने गढ़ चेपॉक पर सात मैच खेलने हैं। पिछले सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही चेन्नई टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई थी, लेकिन बाद में धोनी को फिर कप्तान बनाया गया। आईपीएल में चेन्नई को इस बार कोई भी टीम बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी और यह सत्र भी अलग नहीं है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब टीम में हैं जो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
- टीम की ताकतः बेन स्टोक्स की मौजूदगी से चेन्नई की पार हिटिंग मजबूत होगी। चेपॉक की धीमी पिच पर वह एक या दो शानदार ओवर भी डालकर मैच का रूख पलट सकते हैं। चेपॉक पर सात घरेलू मैचों में रवींद्र जडेजा और मोईन अली भी काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं। बल्लेबाजी में डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ उपयोगी होंगे, जबकि अंबति रायडू, स्टोक्स, धोनी और जडेजा मध्यक्रम को मजबूती देंगे।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स
2008-रनर अप
2009- चौथे स्थान स्थान पर
2010- आईपीएल चैम्पियन
2011- आईपीएल चैम्पियन
2012- उपविजेता
2013- उपविजेता
2014- तीसरे स्थान पर
2015- उपविजेता
2018- आईपीएल चैम्पियन
2019- उपविजेता
2020- सातवें स्थान पर
2021- आईपीएल चैम्पियन
2022- नौवें स्थान पर
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स का शेड्यूल
31 मार्च गुजरात टाइटन्स बनाम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
3 अप्रैल बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
8 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
12 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
17 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
21 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, एमए चिदंबरम स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
23 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन्स, शाम 7.30 बजे
27 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
30 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे
4 मई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, BRSABV इकाना क्रिकेट स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे
6 मई बनाम मुंबई इंडियंस, एमए चिदंबरम स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे
10 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
14 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
20 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अरुण जेटली स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: एमएस धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स,डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी (चोटिल), ए मथीशा पथीराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा।