CSK vs RCB: धोनी के धुरंधरों ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, टॉप पर पहुंची CSK

author-image
एडिट
New Update
CSK vs RCB: धोनी के धुरंधरों ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, टॉप पर पहुंची CSK

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर ने चेन्नई को 157 रनों का टारगेट दिया था। इस टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने महज 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही धोनी (MS Dhoni) की सीएसके अंकतालिका में 14 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। हालांकि, दिल्ली (+0.613) के भी 14 अंक हैं लेकिन वह दूसरे स्थान पर है।

आरसीबी के मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप शो

आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (53) और युवा देवदत्त पडीक्कल (70) ने पहले विकेट के लिये 111 रन की साझेदारी की। इसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट पर 156 रन पर रोकने में सफल रही। 17वें ओवर की अंतिम दो गेंद पर एबी डिविलियर्स (12) के बाद पडीक्कल पवेलियन पहुंचे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिये ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें ग्लेन मैक्सवेल (11) और हर्षल पटेल (03) का विकेट शामिल था।

रैना-धोनी ने किया फिनिश

चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। डुप्लेसी ने 31, मोइन अली ने 23 और रायडू ने 32 रनों का योगदान दिया। रायडू जब आउट हुए उससे पहले वह अपना काम कर रहे थे और सीएसके की जीत की राह यहां से आसान थी। सुरेश रैना (Suresh Raina) और कप्तान धोनी ने काम को अंजाम तक पहुंचाया। रैना ने अपने अंदाज में कुछ शानदार शॉट्स की मदद से उपयोगी पारी खेली। रैना 17 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी 11 रन बनाकर नाबाद रहे। 

बैंगलोर ने चेन्नई को हराया csk vs rcb IPL 2021 चेन्नई सुपरकिंग्स चेन्नई virat kohli इंडियन प्रीमियर लीग विराट कोहली The Sootr महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल मैच