चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा विम्बलडन चैंपियन, ट्यूनीशियाई खिलाड़ी को हराकर रचा इतिहास, खिताब विजेता पहली गैर वरीय प्लेयर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा विम्बलडन चैंपियन, ट्यूनीशियाई खिलाड़ी को हराकर रचा इतिहास, खिताब विजेता पहली गैर वरीय प्लेयर

स्पोर्ट्स डेस्क. विम्बलडन 2023 में महिला एकल चैंपियन चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा बनी। शनिवार (15 जुलाई) को खेले गए फाइनल मुकाबले में वोंड्रोसोवा ने ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर को 6-4, 6-4 से परास्त किया। गैर वरीयता प्राप्त वोंड्रोसोवा के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटा 20 मिनट तक चला।



पहली गैर वरीय खिलाड़ी बनीं चैंपियन



24 साल की मार्केटा वोंड्रोसोवा ओपन एरा में विम्बलडन चैम्पियन बनने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले साल 1963 में गैर-वरीयता प्राप्त बिली जीन किंग ने फाइनल में तो जगह बनाई थी, लेकिन तब वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट से हार गई थीं।



ये भी पढ़ें...



भारत के रोहन बोपन्ना विम्बलडन टेनिस में खिताब से एक कदम दूर, डबल्स में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू के साथ सेमीफाइल में पहुंचे



जेब्युर लगातार दूसरी बार फाइनल में हारी



छठी वरीयता प्राप्त ओन्स जेब्युर फाइनल मुकाबले में अपना बेस्ट गेम नहीं दे पाईं। वहीं वोंड्रोसोवा ने शुरू से ही दमदार खेल दिखाया। वोंड्रोसोवा ने सात में से छह मौकों पर जेब्युर की सर्विस तोड़ी। वहीं जेब्युर 10 में से चार मौकों पर ही विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस को ब्रेक कर सकीं। 28 साल की ओन्स लगातार दूसरे साल विम्बलडन फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन एक बार फिर वह खिताब जीतने से चूक गईं।



फ्रेंस ओपन में भी मार्केटा को हार मिली थी



पिछले साल जेब्युर को फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना ने हरा दिया था। ओन्स यूएस ओपन 2022 के भी फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड नंबर-42 मार्केटा का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल रहा। साल 2019 के फ्रेंच ओपन में भी मार्केटा फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।



पुरुष वर्ग के फाइनल में जोकोविच और अल्कारेज



उधर, पुरुष सिंग्लस के फाइनल में रविवार (16 जुलाई) को सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगा। जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में में आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के यानिक सिनर को 6-3 6-4 7-6 से हराया था। वहीं वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज ने तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को 6-3 6-3 6-3 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की है।



अमेरिकी ओपन 2022 के विजेता अल्कारेज को पिछले महीने फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब अल्कारेज उस हार का बदला लेना चाहेंगे। जोकोविच की कोशिश अपना 24वां ग्रैंडस्लैम और कुल आठवां विम्बलडन टाइटल जीतने की होगी।


Tennis News Wimbledon Tennis Tournament Marketa Wimbledon Women's Champion Women's Champion of Wimbledon First unseeded player to become Wimbledon Champion विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट मार्केटा विम्बलडन टेनिस महिला चैंपियन विम्बलडन की महिला चैंपियन पहली गैर वरीय खिलाड़ी  विम्बलडन चैंपियन टेनिस न्यूज