यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) दानिल मेदवेदेव से (Daniil Medvedev) 6-4, 6-4, 6-4 से हार गए। शुरुआत से ही मेदवेदेव बढ़त बनाए हुए थे, जिससे जोकोविच प्रेशर में नजर आए। जोकोविच इतने फ्रस्ट्रेशन में आ गए थे कि उन्होंने रैकेट इतनी जोर से पटका कि उनका रैकेट बुरी तरह टूट गया।
इतिहास रचने से चूके
नोवाक जोकोविच यूएस ओपन जीतते, तो वे दुनिया में सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते। जोकोविच इस मामले में स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ देते। फेडरर और नडाल ने 20-20 ग्लैंड स्लैम जीते हैं। यह दोनों ही दिग्गज इस बार यूएस ओपन नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में जोकोविच के पास यह खिताब जीतने का एक और अच्छा मौका था।
जोकोविच का दर्द और फ्रस्टेशन दिखा
मैच शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद भी मेदवेदेव की लीड पर थे। जोकोविच बार-बार कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिर भी आगे नहीं निकल पा रहे थे। तब ही गुस्से में उन्होंने कोर्ट पर अपना रैकेट दे मारा। इसके बाद उन्हें वॉर्निंग भी दी गई। मैच खत्म होने के बाद जोकोविच के आंसू भी छलक पड़े। एक तरफ वो मेदवेदेव के लिए तालियां बजा रहे थे तो दूसरी तरफ अपने आंसू भी पोछ रहे थे।