चेन्नई में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर सबकी निगाह

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
चेन्नई में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर सबकी निगाह

 स्पोर्ट्स डेस्क. भारत -ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगा। मुकाबला रोमांचक होना है। इसकी मुख्य वजह, चेपक स्टेडियम का विकेट धीमा रहने की संभावना है। यहां ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क कितने चलते हैं। यह देखना होगा। स्टार्क पहले दो मैचों में आठ विकेट ले चुके हैं। हालांकि, रोहित ब्रिगेड चेन्नई में मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। ...और यदि ऐसा हुआ तो भारत छठी बार घर में कंगारुओं से सीरीज जितेगा। मौजूदा सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं।



 मैच जीतना चाहेगा भारत



यह सीरीज इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह साल वर्ल्ड कप का है और भारत में ही यह टूर्नामेंट होना है। ऐसे में यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अपनी तैयारियां परखने का मौका है। दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज 2020 में खेली गई थी। तब तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर घर में लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतना चाहेगी।



ये भी देखें...








चेपक में दोनों का रिकार्ड बराबर



चेपक स्टेडियम में दोनों टीमें का पांच साल बाद आमना-सामना हो रहा है। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम एक ही जीत सकी। एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। पिछली बार 2017 में टीम इंडिया ने 26 रन से मुकाबला जीता था। उससे पहले 1987 में कंगारु टीम से हार का सामना करना पड़ा था।



आंकड़ों में कंगारू टीम मजबूत



दोनों टीमों के बीच अब तक 145 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 81 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 54 में भारत को जीत हासिल हुई है। शेष 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला। भारत में दोनों टीमें के मुकाबले की बात करें, तो यहां दोनों टीमें  के बीच 66 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 30 मैच जीते हैं, जबकि उसे 31 में हार नसीब हुई है। पांच मुकाबले अनिर्णीत रहे हैं।



गेंदबाजों को पिच से मिल सकती है मदद



चेपक स्टेडियम लंबे समय के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है। नए सिरे से बिछाई गई पिच भी आकर्षण का केंद्र बनी है। सामान्यत: चेपक के मैदान में धीमे गेंदबाजों को मदद मिलती है। स्पिनर प्रभावी हो सकते हैं । पारी के मध्य में रन बनाना आसान नहीं होता। तेज गेंदबाजों को भी पिच पर उछाल मिलती है यानी कंगारू टीम के मिचेल स्टार्क से भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर रहना होगा।



सूर्यकुमार को ड्रॉप कर सकते हैं रोहित



टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर सकते हैं। वहीं, कंगारू टीम में दिल्ली टेस्ट में चोटिल हुए डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो सकती है।



दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन



भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।



​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबट/एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।


भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज India-Australia ODI series भारत-ऑस्ट्रेलिया चेन्नई वनडे भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे India-Australia Chennai ODI India-Australia 3rd ODI स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News
Advertisment