IPL में गुरुवार, 7 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (29) ने जया भारद्वाज को प्रपोज किया। उन्होंने स्टैंड्स में सबके सामने जया को अंगूठी पहनाई और प्रपोज किया। दीपक और जया काफी दिनों से रिलेशनशिप में हैं। बताया जा रहा है कि CSK के प्ले ऑफ में पहुंचने के बाद ही वे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना चाहते थे। मगर, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर उन्होंने लीग मैच में ही अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर दिया।
जया के भाई का TV से नाता
दीपक की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। वह बिग बॉस के सीजन 5 में नजर आ चुके हैं, साथ ही रियलटी शो Splitsvilla का भी हिस्सा रह चुके हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज सिद्धार्थ अभी भी अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस से जुड़े फोटो/वीडियो अपलोड करते हैं। दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर मुंबई इंडियंस के लिए IPL में खेलते हैं। राहुल का चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है।
चेन्नई का प्रदर्शन
CSK इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी, लेकिन पंजाब ने बुरी तरह से चेन्नई को हराया। इस मैच में दीपक का प्रदर्शन तो कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने चार ओवर में 12 की इकॉनमी से 48 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया। उन्होंने शाहरूख खान का विकेट लिया जिन्होंने आठ रन बनाए। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन वह पंजाब की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। चेन्नई ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 134 रन बनाए।