स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल का 30वां मुकाबला शनिवार, 22 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जवाब में लखनऊ टीम सात विकेट गंवाकर 128 रन बना ही बना सकी। पिछले मैच में हार के बाद गुजरात को जीत हासिल हुई है।
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में लखनऊ को 12 रन की जरूरत थी। स्ट्राइक पर टीम के कप्तान केएल राहुल और नॉन स्ट्राइक पर आयुष बडोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। बॉलिंग पर 34 साल के पेसर मोहित शर्मा आए।
- पहली बॉल पर राहुल ने यॉर्कर को सामने खेला और 2 रन लिए।
ये भी पढ़ें...
दो अर्धशतकीय पार्टनरशिप के बाद हारी लखनऊ, राहुल की धीमी पारी
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 136 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी, जबकि टीम की ओर से दो अर्धशतकीय साझेदारियां हुई। टीम की हार का कारण बल्लेबाजों की धीमी पारियां रहीं। कप्तान केएल राहुल ने खुद 61 बॉल पर 68 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या 23 बॉल पर 23 रन बनाकर लौटे। काइल मेयर्स ने 19 बॉल पर 24 रन जोड़े।
लखनऊ की शुरुआत अच्छी लेकिन बाद के बल्लेबाज
पावरप्ले में कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ने लखनऊ को शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 55 रन की पार्टनरशिप हुई। मेयर्स 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कुणाल पांडे ने 23 गेंद में 23 रन ठोंके। हालांकि, इनके बाद आए निकोलस पूरन एक रन बनाबर चलते बने। राहुल ने सबसे ज्यादा 61 गेंदों में 68 रन बनाए। लेकिन टीम को मैच नहीं जीता सके।
राहुल का अर्धशतक, 7 हजार रन पूरे किए
ओपनर राहुल टी-20 में सबसे ज्यादा 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने एक छोर को मजबूती से पकड़े रखा वहीं दूसरे छोर से तेजी से रन नहीं बने बल्कि विकेट गिरते गए। हालांकि राहुल करियर ने 33वांअर्धशतक पूरा किया। वे टी-20 में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कप्तान हार्दिक पंड्या ने जमाया 9वां अर्धशतक
लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। जिसमें कप्तान हार्दिक पंड्या ने 50 गेंदों में 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि ऋद्धिमान साह 47 रन बनाकर आउट हुए।