IPL: दिल्ली और CSK में फाइनल के लिए भिड़ंत, हार पर DC के कोच बोले- ये अच्छा हुआ

author-image
एडिट
New Update
IPL: दिल्ली और CSK में फाइनल के लिए भिड़ंत, हार पर DC के कोच बोले- ये अच्छा हुआ

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है, प्लेऑफ (Playoff Match) का पहला मुकाबला 10 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल (Final) में पहुंच जाएगी। जबकि हारने वाली टीम को एक ओर चांस मिलेगा, जो भी टीम हारेगी उसका मुकाबला क्वालिफायर मैच (बैंगलोर और कोलकाता) जीतने वाली टीम से होगा। दिल्ली और कोलकाता (KKR) की टीम इस सीजन में प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही। जबकि RCB तीसरे और कोलकाता चौथे नंबर पर मौजूद है।

धोनी की फॉर्म चेन्नई के लिए चिंता

दिल्ली और चेन्नई के बीच इस आईपीएल में दो मैच खेले गए और दोनों ही बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम ने बाजी मार ली। दिल्ली पहली ऐसी टीम बनी थी, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स जैसी ताकतवर टीम को एक ही सीजन में दो बार हराया। चेन्नई के सामने सबसे बड़ी चिंता कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की खराब फॉर्म है, अभी तक इस सीजन में धोनी सिर्फ 96 रन ही बना पाए हैं।

दिल्ली, दिलेरी दिखाने तैयार

दिल्ली की टीम दस जीत के साथ दिल्ली 20 प्वाइंट लेकर टॉप पर रही। टीम के ओपनर बैट्समैन पृथ्वी शॉ और शिखर धवन दोनों ही जबरदस्त फॉर्म में हैं। इन दोनों के अलावा कप्तान ऋषभ पंत और चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर भी अच्छे टच में हैं। दिल्ली की बॉलिंग यूनिट ने भी इस सीजन में कमाल किया है, आवेश खान, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया की चौकड़ी ने सामने वाली टीमों को परेशान किया हुआ है।

खिलाड़ियों को सोचने का मौका मिलेगा- पोटिंग

दिल्ली की टीम को 8 अक्टूबर को प्लेऑफ मैच से पहले हार का सामना करना पड़ा था। इस हार पर 9 अक्टूबर को दिल्ली के कोच रिंकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि “मैच खत्म करने का तरीका और हम जिस तरह से हारे वो निराशाजनक रहा, लेकिन 'मैं इससे बिलकुल भी नाखुश नहीं हूं। मुझे सच में लगता है कि यह अच्छा हुआ क्योंकि इससे खिलाड़ियों को सोचने का मौका मिलेगा और वे सोचेंगे कि रविवार के मैच के लिये हम कैसे सुधार कर सकते हैं।'

आईपीएल 2021 प्लेऑफ का कार्यक्रम

  • क्वालीफायर-1 (Qualifier 1) - दिल्ली कैपिटल्स VS चेन्नई सुपर किंग्स (10 अक्टूबर, रविवार, शाम 7.30 बजे, दुबई)

  • एलिमिनेटर (Eliminator) - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS कोलकाता नाइट राइडर्स (11 अक्टूबर, सोमवार, शाम 7.30 बजे, शारजाह)
  • दूसरा क्वालीफायर (Qualifier 2) - क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम VS एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम (13 अक्टूबर, शाम 7.30 बजे, शारजाह)
  • फाइनल (FINAL) - पहले क्वालीफायर की विजेता VS दूसरे क्वालीफायर की विजेता (15 अक्टूबर, शुक्रवार, शाम 7.30 बजे, दुबई)  
  • Playoff Match IPL Match IPL 2021 ipl team IPL final Delhi Capitals final The Sootr playoff kkr दिल्ली और CSK Chennai Super Kings
    Advertisment