DC vs CSK: दिल्ली ने पांच विकेट से चेन्नई को हराया, टॉप पर पहुंची पंत बिग्रेड

author-image
एडिट
New Update
DC vs CSK: दिल्ली ने पांच विकेट से चेन्नई को हराया, टॉप पर पहुंची पंत बिग्रेड

भोपाल. 4 अक्टूबर को 50वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली (Delhi capitals) की भिड़ंत हुई। दिल्ली की पंत बिग्रेड ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उतरी चेन्नई ने अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 136 रन का स्कोर खड़ा किया। टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 2 गेंद रहते 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही 20 अंकों के साथ टीम टॉप पर मौजूद है। गौरतलब है कि चेन्नई (Chennai Super Kings) और दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

रायुडू को छोड़कर चेन्नई के बैट्समैन प्लॉप

ओपनर फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ (13) ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों के बीच के बीच 28 रनों की ही साझेदारी हुई की। अक्षर ने डू प्लेसिस (10) को आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया। इसके बाद मोइन अली(5) और उथ्थपा (19) रन बनाकर आउट हो गए। फिर अंबाती रायुडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पारी को संभाला और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 64 गेंदो में 70 रन बनाए। आवेश खान ने धोनी (18) को आउट कर सीएके को करारा झटका दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा और रायुडू ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी की। रायुडू ने 43 गेंदों में पांच चौकों ओर दो छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। जबकि जडेजा एक रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने 2, जबकि एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

 

हेटमायर की पारी ने दिलाई जीत

दिल्ली की तरफ से ओपनिंग पृथ्वी शॉ (18) और शिखर धवन ने की। टीम को पहला झटका 24 रनों के स्कोर पर लगा, जब पृथ्वी 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। फिर धवन ने बर्थेड और टीम के कप्तान ऋषभ पंत के साथ पारी को संभाला। पंत 15 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और एक वक्त ऐसा लगा जैसे दिल्ली के हाथों से यह मैच निकल चुका है, लेकिन आखिर में शिमरन हेटमायर ने संभलकर बल्लेबाजी की और नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 2, दीपक चाहर ने 1, ड्वेन ब्रावो ने 1 और जोश हेजलवुड ने एक विकेट हासिल किया। 

IPL Match दिल्ली ने चेन्नई को हराया delhi won the match DC vs CSK Delhi Capitals Ambati Rayudu The Sootr ipl match score Chennai Super Kings