स्पोर्ट्स डेस्क. मेरिजन कैप की धारदार गेंदबाजी और उसके बाद शेफाली वर्मा की धुआंधार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की WPL में ये तीसरी जीत है। मेरिजन कैप ने 5 विकेट झटके। वहीं शेफाली वर्मा ने नाबाद 76 रन की पारी खेली। मेरिजन कैप प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
When @kappie777 got Laura Wolvaardt & Ashleigh Gardner in consecutive deliveries ????????
She finishes with 4⃣ wickets inside the powerplay!
Follow the match ???? https://t.co/ea9cEEkMGR#TATAWPL | #GGvDC pic.twitter.com/QYorheD9WZ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2023
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्ली
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 7.1 ही ओवर में बगैर विकेट खोए टारगेट चेज कर लिया। दिल्ली की शेफाली वर्मा ने 19 गेंदों में फिफ्टी लगाई। उन्होंने 28 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। दिल्ली की मेरिजन कैप ने 5 और शिखा पांडे ने 3 विकेट चटकाए। दिल्ली 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। गुजरात चौथे नंबर पर है।
दिल्ली कैपिटल्स की धुआंधार शुरुआत
MAXIMUM ????@TheShafaliVerma wasting no time in the chase as she has raced to 40* off 15 deliveries!
Follow the match ???? https://t.co/ea9cEEkMGR#TATAWPL | #GGvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/a9x5iYL6U8
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2023
106 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली को शेफाली वर्मा और मैग लेनिंग ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 3 ओवर में 34 रन बनाए। इसके बाद गार्डनर के ओवर में 23 रन बटोरे। शेफाली ने पांचवे ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। शेफाली ने विमेंस प्रीमियर लीग में दूसरी फिफ्टी लगाई।
मेरिजन कैप के 5 विकेट
For her impeccable five-wicket haul in the first innings, @kappie777 bagged the Player of the Match award as @DelhiCapitals seal a ????-wicket win ????????
Scorecard ???? https://t.co/ea9cEEkMGR#TATAWPL | #GGvDC pic.twitter.com/kXzmkzl1Qe
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2023
गुजरात जायंट्स ने पारी की दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवाया। दोनों सलामी बैटर दहाई के आंकड़ा नहीं छू पाईं। हरलीन देओल ने 20 रन बनाए। जॉर्जिया वेयरहम ने 22 और तनुजा कंवर ने 13 रन की पारी खेली। जैसे-तैसे टीम 100 रन के आंकड़े को पार कर सकी। मेरिजन कैप ने 3 ओवर में 4 विकेट चटका दिए। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए।