दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हराया, मेरिजन कैप के 5 विकेट और शेफाली वर्मा के 76 रन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हराया, मेरिजन कैप के 5 विकेट और शेफाली वर्मा के 76 रन

स्पोर्ट्स डेस्क. मेरिजन कैप की धारदार गेंदबाजी और उसके बाद शेफाली वर्मा की धुआंधार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की WPL में ये तीसरी जीत है। मेरिजन कैप ने 5 विकेट झटके। वहीं शेफाली वर्मा ने नाबाद 76 रन की पारी खेली। मेरिजन कैप प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।







— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2023





पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्ली





टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 7.1 ही ओवर में बगैर विकेट खोए टारगेट चेज कर लिया। दिल्ली की शेफाली वर्मा ने 19 गेंदों में फिफ्टी लगाई। उन्होंने 28 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। दिल्ली की मेरिजन कैप ने 5 और शिखा पांडे ने 3 विकेट चटकाए। दिल्ली 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। गुजरात चौथे नंबर पर है।





दिल्ली कैपिटल्स की धुआंधार शुरुआत







— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2023





106 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली को शेफाली वर्मा और मैग लेनिंग ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 3 ओवर में 34 रन बनाए। इसके बाद गार्डनर के ओवर में 23 रन बटोरे। शेफाली ने पांचवे ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। शेफाली ने विमेंस प्रीमियर लीग में दूसरी फिफ्टी लगाई।





मेरिजन कैप के 5 विकेट







— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2023





गुजरात जायंट्स ने पारी की दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवाया। दोनों सलामी बैटर दहाई के आंकड़ा नहीं छू पाईं। हरलीन देओल ने 20 रन बनाए। जॉर्जिया वेयरहम ने 22 और तनुजा कंवर ने 13 रन की पारी खेली। जैसे-तैसे टीम 100 रन के आंकड़े को पार कर सकी। मेरिजन कैप ने 3 ओवर में 4 विकेट चटका दिए। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए।



Womens Premier League विमेंस प्रीमियर लीग wpl Delhi and Gujarat Delhi beat Gujarat Marizanne Kapp दिल्ली और गुजरात दिल्ली ने गुजरात को हराया मेरिजन कैप