स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 60 रनों से हरा दिया। दिल्ली की तारा नॉरिस ने 5 विकेट चटकाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। दिल्ली ने आरसीबी को 224 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी।
The @DelhiCapitals complete a 60-run victory over #RCB and are off the mark in the #TATAWPL ????????
Scorecard ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/AUd4no3tA3
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
शेफाली वर्मा शतक से चूकीं
6️⃣4️⃣6️⃣ @TheShafaliVerma is dealing in boundaries here in Mumbai ????????
Follow the match ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/vXl5rOEgSh
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। कप्तान लैनिंग और शेफाली वर्मा ने 162 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। लैनिंग ने 43 गेंदों में 72 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा शतक से 16 रन दूर रह गईं। उन्होंने 45 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। मेरीजन कैप ने 39 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 22 रन बनाए। आरसीबी की हीदर नाइट ने 2 विकेट चटकाए।
162 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
दिल्ली की ओपनर शेफाली वर्मा और लैनिंग ने 10वें ओवर में ही 100 रन जोड़ लिए। पावर प्ले में बगैर नुकसान के 58 रन बनाने के बाद भी दोनों ने तेज गति से रन बनाए। शेफाली ने 31 गेंदों में फिफ्टी लगाई और लैनिंग ने 30 गेंदों में फिफ्टी जड़ी।
दिल्ली की तारा नॉरिस ने झटके 5 विकेट
Skipper @mandhana_smriti is on a mission ????
Some delightful strokes inside the powerplay as #RCB move to 54/1 after 6 overs
Follow the match ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/yYP6GdVtwK
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
224 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम का पहला विकेट 41 रन पर गिरा। डिवाइन 14 रन बनाकर आउट हुईं। स्मृति मंधाना 35 रन बनाकर पैवेलियन लौट गईं। एलिसा पैरी ने 31 रन बनाए। हीदर नाइट 34 रन बनाकर आउट हुईं। दिल्ली कैपिटल्स की तारा नॉरिस ने 5 विकेट झटके।