स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की जीत का खाता 5 मैचों के बाद भी नहीं खुल पाया है। आरसीबी की टीम टूर्नामेंट में लगातार पांचवां मुकाबला हार गई है। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना एक जीत के लिए तरस गईं हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने 20 ओवर में 150 रन बनाए थे। दिल्ली ने 19.4 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।
A 6⃣ & 4⃣ from @JJonassen21 to seal the chase in style ????
???? to ???? victories in the #TATAWPL for @DelhiCapitals ????????
Scorecard ▶️ https://t.co/E13BL44W8T #DCvRCB pic.twitter.com/IxMdX8V6a5
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2023
आखिरी ओवर का रोमांच
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी। जेस जोनासेन ने पहली और मेरिजन कैप ने दूसरी बॉल पर 1-1 रन लिया। इसके बाद जोनासेन ने तीसरी बॉल पर छक्का और चौथी पर चौका लगाकर टीम को शानदार जीत दिला दी।
The release shot that from @kappie777 that brought @DelhiCapitals ???? into the chase ????????
Follow the match ▶️ https://t.co/E13BL45tYr #TATAWPL | #DCvRCB pic.twitter.com/mrii82VDhm
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2023
RCB की लगातार 5वीं हार
RCB की विमेंस प्रीमियर लीग में लगातार पांचवीं हार है। दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी बार बेंगलोर को हराया है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने अब तक एक मैच भी नहीं जीता है। मुंबई, गुजरात और यूपी से भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दिल्ली की 5 मैचों में ये चौथी जीत है। दिल्ली को अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ने हराया है।
एलिस पैरी ने की शानदार पारी
The Ellyse Perry-Richa Ghosh Effect! ????
Three clean hits for three brilliant maximums!
Follow the match ▶️ https://t.co/E13BL45tYr #TATAWPL | #DCvRCB pic.twitter.com/siu8GQruPm
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2023
आरसीबी की पावर प्ले में शुरुआत धीमी रही। कप्तान स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गईं। रिचा घोष ने 37, सोफी ने 21 और हीथर नाइट ने 11 रन बनाए। एलिस पैरी ने 52 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। पैरी ने रिचा घोष के साथ 34 गेंदों में 74 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को 150 रन के स्कोर तक पहुंचाया।