स्पोर्ट्स डेस्क. ऑलराउंडर अक्षर पटेल के दोहरे प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। दिल्ली ने हैदराबाद को 145 रन का टारगेट दिया था, लेकिन हैदराबाद की टीम 137 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने 34 रन बनाए और 2 विकेट चटकाए।
If @davidwarner31's reaction can sum it up... ???? ????@DelhiCapitals register their 2⃣nd win on the bounce as they beat Sunrisers Hyderabad by 7 runs. ???? ????
Scorecard ▶️ https://t.co/ia1GLIX1Py #TATAIPL | #SRHvDC pic.twitter.com/OgRDw2XXWM
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
होम ग्राउंड पर हारी ऑरेंज आर्मी
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दूसरा मैच हराया है। सनराइजर्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर हारी है। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली की हैदराबाद के खिलाफ 11वीं जीत है। दोनों टीमों ने अब तक 22 मैच खेले हैं। हैदराबाद ने भी 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
मनीष पांडे और अक्षर पटेल की पार्टनरशिप
टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बैटिंग का फैसला किया। 8वें ओवर तक दिल्ली ने 5 विकेट गंवा दिए थे। वॉशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी की। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने संभाला। दोनों के बीच 69 रनों की पार्टनरशिप हुई।
David Warner ✅
Sarfaraz Khan ✅
Aman Khan ✅
That was one stunning over from @Sundarwashi5 ???? ????
Watch those WICKETS ????
Follow the match ▶️ https://t.co/ia1GLIWu00 #TATAIPL | #SRHvDC | @SunRisers pic.twitter.com/wXgFVCmCoS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
मुकेश ने कमाल का डाला आखिरी ओवर
सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी। वॉशिंगटन सुंदर और यानसन बल्लेबाजी कर रहे थे। मुकेश ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और हैदराबाद की टीम 7 रन से मैच हार गई।
क्यों हारी सनराइजर्स हैदराबाद?
Here's how @akshar2026 got his first wicket of the match ????
Follow the match ▶️ https://t.co/ia1GLIWu00 #TATAIPL | #SRHvDC pic.twitter.com/e51TQuovU0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
हैदराबाद के सामने चेज करने के लिए टारगेट इतना बड़ा नहीं था, लेकिन वो धीमी गति से रन बनाने की वजह से हार गई। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की। बड़े शॉट्स नहीं लगाए और डॉट गेंदें भी ज्यादा खेलीं।