विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, आखिरी लीग मैच में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, आखिरी लीग मैच में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क. दिल्ली कैपिटल्स विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी लीग मैच में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया। दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही और इसलिए उसे सीधे फाइनल में एंट्री मिली है। 26 मार्च को दिल्ली का खिताबी मुकाबला एलिमिनेटर के विजेता से होगा। 24 मार्च को एलिमिनिटेर में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स आमने-सामने होंगी।




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023



पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही दिल्ली कैपिटल्स



दिल्ली कैपिटल्स विमेंस प्रीमियर लीग की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। दिल्ली के भी मुंबई इंडियंस की तरह 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से उसे सीधे फाइनल का टिकट मिला। दिल्ली का नेट रन रेट 1.856 है और मुंबई का नेट रनरेट 1.711 है।




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023



एलिस कैपसी प्लेयर ऑफ द मैच




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023



ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेरिजन कैप ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 34 रन बनाए। 3 विकेट और 34 रन बनाने वाली एलिस कैपसी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।



दिल्ली की मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023



139 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। दोनों ने आक्रामक बैटिंग की। लैनिंग ने 39 रन बनाए और शेफाली 21 रन बनाकर आउट हुईं। एक वक्त पर दिल्ली ने 70 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एलिस कैपसी और मेरिजन कैप ने मैच जिताऊ पार्टनरशिप की।



यूपी वॉरियर्स की ताहलिया मैक्ग्रा की फिफ्टी




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023



यूपी वॉरियर्स ने ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा के 58 रनों की बदौलत 138 रनों का स्कोर बनाया था। कप्तान एलिस हीली ने 36 रनों की पारी खेली। ओपनर श्वेता सेहरावत ने 19 रन बनाए। दिल्ली की एलिस कैपसी ने 3 और राधा यादव ने 2 विकेट लिए।


Womens Premier League Delhi Capitals win विमेंस प्रीमियर लीग दिल्ली कैपिटल्स की जीत Delhi Capitals reached the final Delhi Capitals beat UP Warriors फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स को हराया