स्पोर्ट्स डेस्क. दिल्ली कैपिटल्स विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी लीग मैच में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया। दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही और इसलिए उसे सीधे फाइनल में एंट्री मिली है। 26 मार्च को दिल्ली का खिताबी मुकाबला एलिमिनेटर के विजेता से होगा। 24 मार्च को एलिमिनिटेर में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स आमने-सामने होंगी।
???????????????? ???????????? ????????????????????!@DelhiCapitals win their final league stage game by 5️⃣ wickets & 13 balls to spare to mark their entry to the #TATAWPL FINAL ????????????????
Scorecard ▶️ https://t.co/r4rFmhENd7#TATAWPL | #UPWvDC pic.twitter.com/4BwnCeSnbO
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स विमेंस प्रीमियर लीग की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। दिल्ली के भी मुंबई इंडियंस की तरह 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से उसे सीधे फाइनल का टिकट मिला। दिल्ली का नेट रन रेट 1.856 है और मुंबई का नेट रनरेट 1.711 है।
At the end of the league stage, here’s how the Points Table stands! ????@DelhiCapitals seal their position in the Final while @mipaltan and @UPWarriorz face each other in the eliminator of the #TATAWPL ???? pic.twitter.com/ATEkKKkI78
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
एलिस कैपसी प्लेयर ऑफ द मैच
Stumping x 2⃣
When @AliceCapsey got Deepti Sharma & Sophie Ecclestone in the same over!
Follow the match ▶️ https://t.co/r4rFmhENd7#TATAWPL | #UPWvDC pic.twitter.com/ixHdbqWH7u
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेरिजन कैप ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 34 रन बनाए। 3 विकेट और 34 रन बनाने वाली एलिस कैपसी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
दिल्ली की मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप
An incredible catch to dismiss an incredible batter ????????????????@Sophecc19 grabs a sharp catch to get Shafali Verma out!
Follow the match ▶️ https://t.co/r4rFmhENd7#TATAWPL | #UPWvDC pic.twitter.com/2wolP4vbUK
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
139 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। दोनों ने आक्रामक बैटिंग की। लैनिंग ने 39 रन बनाए और शेफाली 21 रन बनाकर आउट हुईं। एक वक्त पर दिल्ली ने 70 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एलिस कैपसी और मेरिजन कैप ने मैच जिताऊ पार्टनरशिप की।
यूपी वॉरियर्स की ताहलिया मैक्ग्रा की फिफ्टी
Skipper @ahealy77 on song ????????
What would be a good first-innings total for @UPWarriorz from here❓
Follow the match ▶️ https://t.co/r4rFmhENd7#TATAWPL | #UPWvDC pic.twitter.com/Rosw41kPuI
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
यूपी वॉरियर्स ने ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा के 58 रनों की बदौलत 138 रनों का स्कोर बनाया था। कप्तान एलिस हीली ने 36 रनों की पारी खेली। ओपनर श्वेता सेहरावत ने 19 रन बनाए। दिल्ली की एलिस कैपसी ने 3 और राधा यादव ने 2 विकेट लिए।