22 सितंबर को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 33वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) को आठ विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए थे। इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम ने 11 गेंद पहले ही आसान जीत हासिल कर ली।
हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप
पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद ने तीसरी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया। टीम इस झटके से उभर नहीं सकी और लगातार विकेट गिरते रहे। अब्दुल समद (28) और राशिद खान (21) ने जरूरी रन जोड़कर टीम को 134 रन तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्खिया (2/12), कगिसो रबाडा (3/37) और अक्षर पटेल (2/21) सफल रहे।
धवन-अय्यर और पंत की दमदार बैटिंग
दिल्ली ने भी ओपनर पृथ्वी शॉ का विकेट जल्दी ही गंवा दिया, लेकिन यहां से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत बुनियाद दी। धवन (42) के आउट होने के बाद अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ नाबाद 67 रनों की साझेदारी की। पंत (35) ने तेजी से रन बनाकर टीम पर दबाव नहीं आने दिया। जबकि अय्यर (47) ने दूसरा छोर संभाले रखा।