2 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। रोहित शर्मा की अगुवाई में बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई (Mumbai Indians) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 129 रन बना पाई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 19.1 ओवरों में 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ दिल्ली अब 18 अंकों के साथ प्लेऑफ (Playoffs) में पहुंच चुकी है, जबकि मुंबई के लिए प्लेऑफ की राह बेहद कठिन हो गई है।
अय्यर ने एक छोर संभाले रखा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 100 रन के अंदर अपने छह विकेट गंवा दिए। धवन (8), शॉ (6) और स्मिथ (9) पर पवेलियन लौटे। पंत भी कप्तानी पारी खेलने में नाकाम रहे और 26 रन ही बना सके। अक्षर पटेल (9) ने भी निराश किया। हालांकि श्रेयस अय्यर (33*) एक छोर पर टिके रहे और अश्विन के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, क्रुणाल पंड्या और कूल्टर नाइल को 1-1 विकेट मिले।
That Winning Feeling! ? ?@DelhiCapitals held their nerve to beat #MI by 4⃣ wickets & registered their 9th win of the #VIVOIPL. ? ? #MIvDC
Scorecard ? https://t.co/Kqs548PStW pic.twitter.com/XCM9OUDxwD
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
मुंबई के दिग्गज सस्ते में लौटे
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (7) रन के स्कोर पर आवेश खान की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। क्विंटन डी कॉक (19), सूर्यकुमार यादव (33), अक्षर पटेल ने मैच में अपना तीसरा विकेट सौरभ तिवारी (15) के रूप में हासिल किया। दिल्ली को 5वीं सफलता किरोन पोलार्ड (6) के रूप में लगी। उनकी विकेट एनरिक नॉर्त्या ने चटकाई। हार्दिक पंड्या (17) रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रुणाल पंड्या (13) पर नाबाद रहे।
आर अश्विन ने छक्के से जिताया मैच
अश्विन ने क्रुणाल पंड्या को पूरा ओवर करने का मौका भी नहीं दिया। ओवर की पहली ही गेंद पर मिड-विकेट पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स की चार विकेट से मैच जीतकर अपने लिए दो अहम अंक हासिल किए। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम के लिए प्लेऑफ की राह को और मुश्किल कर दिया है।