पहलवानों का धरना खत्म, WFI अध्यक्ष बृजभूषण के आरोपों की जांच कमेटी करेगी, 4 हफ्ते में रिपोर्ट, तब तक कामकाज से दूर रहेंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पहलवानों का धरना खत्म, WFI अध्यक्ष बृजभूषण के आरोपों की जांच कमेटी करेगी, 4 हफ्ते में रिपोर्ट, तब तक कामकाज से दूर रहेंगे

NEW DELHI. दिल्ली के जंतर-मंतर पर 18 जनवरी से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का धरना 20 जनवरी की देर रात खत्म हो गया। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे थे। पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से 20 जनवरी को दूसरी बातचीत की थी, इसके बाद प्रदर्शन खत्म करने का फैसला लिया। सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एक निगरानी समिति बनाने का ऐलान किया है। इस समिति को 4 हफ्ते में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार अंतिम फैसला लेगी। तब तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कामकाज से दूर रहेंगे।



बृजभूषण जांच में सहयोग करेंगे- अनुराग ठाकुर



केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हम बीते 7 घंटों से बात कर रहे हैं। सभी पहलवानों ने कुश्ती संघ पर लगाए गए आरोपों के बारे में बताया, हमने उनकी सभी मांगें सुनी। खिलाड़ियों के आरोपों के बाद हमने कुश्ती संघ को नोटिस भेज दिया था और 72 घंटों के अंदर इसका जवाब मांगा था। उन्होंने कहा कि कमेटी की जांच पूरी होने तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष अपने कामकाज से दूर रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। कमेटी की जांच रिपोर्ट 4 हफ्ते में आएगी। 



पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया है। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और हमें भरोसा है कि निष्पक्ष जांच होगी। हम अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले रहे हैं। पहले भी WFI अध्यक्ष की तरफ से खिलाड़ियों को धमकी मिली है। उसको लेकर भी हमें आश्वासन मिला है। 






बीते 3 दिन से धरने पर थे खिलाड़ी



दिल्ली में जंतर-मंतर पर तीन दिन से पहलवान धरना दे रहे थे। 18 जनवरी को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था। खिलाड़ियों का कहना था कि महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया जाता है। उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सरेआम पहलवानों के साथ अभद्रता करते हैं। पहलवानों का दावा था कि कुश्ती महासंघ नियमों के नाम पर रेसलर्स का उत्पीड़न कर रहा है।  



स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने 72 घंटों में मांगा था जवाब



खेल मंत्रालय ने 18 जनवरी की रात ही कुश्ती महासंघ को स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए थे और 72 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा था। लखनऊ में 18 जनवरी से होने वाले कैंप को रद्द कर दिया था। वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया और खेल मंत्रालय को नोटिस भेजा था। 20 जनवरी को कुश्ती महासंघ ने खेल मंत्रालय को अपना ऑफिशियल जवाब भेज दिया।  



22 जनवरी को मीडिया से बात करेंगे बृजभूषण



बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक सिंह ने बताया कि वे (बृज भूषण शरण सिंह) WFI की वार्षिक आम बैठक में 22 जनवरी को मीडिया को संबोधित करेंगे। हमने खेल मंत्रालय को अपना आधिकारिक बयान दे दिया है। जब तक एनुअल मीट नहीं हो जाती, तब तक मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे। ये बैठक 22 तारीख को अयोध्या में होगी। माना जा रहा है कि बृजभूषण एनुअली मीटिंग में अपना पक्ष रखेंगे और आगे की स्थिति साफ करेंगे। बृजभूषण का बेटा प्रतीक भूषण गोंडा से बीजेपी के विधायक हैं। बृजभूषण यूपी के गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। बृजभूषण 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। 



आरोपों की जांच करेगी 7 सदस्यों की कमेटी 



कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच विवाद में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा फैसला लिया है। ओलंपिक संघ ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें चार महिला और तीन पुरुष मेंबर्स हैं। अध्यक्ष महिला होंगी, दो वकीलों में एक पुरुष और एक महिला होंगी। दो IOA पदाधिकारी और दो NSF के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कमेटी की अध्यक्षता एमसी मैरी कॉम करेंगी, उपाध्यक्ष अलकनंदा अशोक होंगी। इसके अलावा सदस्य के रूप में सहदेव यादव, डोला बनर्जी, योगेश्वर दत्त का नाम है। अधिवक्ता सदस्यों में श्लोक चंद्र और तलिश रे होंगी। 



किसी की दया पर नहीं, चुना हुआ अध्यक्ष हूं- बृजभूषण



बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों को मनगढ़ंत बताया। यौन शोषण के आरोपों पर कहा, सब झूठ बोल रहे हैं और लोग जान भी रहे हैं। मैंने मुंह खोला तो सुनामी आ जाएगी। इस्तीफे पर कहा कि मुझे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है। 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है। जवाब भेज दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं किसी की दया पर यहां नहीं बैठा हूं, चुना हुआ अध्यक्ष हूं। बृजभूषण ने ये भी कहा कि देश के 97 फीसदी पहलवान मेरे साथ हैं। सिर्फ 3 फीसदी पहलवान विरोध में हैं। मैं विदेश नहीं भागूंगा।


कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों का कुश्ती संघ पर क्या आरोप मंत्री अनुराग ठाकुर का पहलवानों को सपोर्ट दिल्ली में पहलवानों का धरना खत्म WFI President Brijbhushan Sharan Singh Wrestlers Allegations on WFI Minister Anurag Thakur Supports DElhi Wrestlers Protest End
Advertisment