स्पोर्ट्स डेस्क. महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब पांचवीं बार जीत लिया है। चेन्नई ने सोमवार (29 मई) की रात आईपीएल-16 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया। चेन्नई की जीत के बाद धोनी ने अपने संन्यास की बातों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल रिटायरमेंट नहीं लेंगे और अगले आईपीएल सीजन में फिर खेलेंगे।
धोनी बोले- दर्शकों को तोहफा देने अगले सीजन में फिर खेलूंगा
आईपीएल जीतने के बाद धोनी ने संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिए वे अगले सीजन में फिर खेलेंगे। इस सीजन की शुरुआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यह धोनी का आखिरी सत्र होगा। धोनी ने कहा कि 'अगर परिस्थितियों को देखें तो मेरे लिए रिटायर होने का यह सही समय है। मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है।'
ये भी पढ़ें...
... मुझे भी दर्शकों के लिए कुछ करना चाहिए
चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा, ''शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए।''
चेन्नई ने जीता पांचवीं बार आईपीएल खिताब
चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित हुआ। इस सीजन का फाइनल मैच रविवार (28 मई) को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से सोमवार, 29 मई को खेला गया। हालांकि इस दिन भी बारिश ने खलल डाला। गुजरात टाइटंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया। इसे चेन्नई ने 5 विकेट से जीत लिया। चेन्नई की जीत में बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। आईपीएल में यह चेन्नई की पांचवीं खिताबी जीत है।