लखनऊ के खिलाफ पहली जीत के बाद बॉलर्स पर भड़के धोनी,  कहा- नो बॉल और एक्ट्रा वाइड नहीं डालनी है वरना नए कप्तान के साथ खेलना होगा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
लखनऊ के खिलाफ पहली जीत के बाद बॉलर्स पर भड़के धोनी,  कहा- नो बॉल और एक्ट्रा वाइड नहीं डालनी है वरना नए कप्तान के साथ खेलना होगा

स्पोर्ट्स डेस्क. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच 12 रन से जीत लिया है। चेपक स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद सिंह धोनी जीत के वाबजूद गेंदबाजों से काफी नाराज हैं। बताते हैं धोनी ने टीम के खिलाड़ियों से कप्तानी तक छोड़ने की बात कह दी। यहां बता दें, चेन्नई ने अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ जीता है। अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई ने 217/7 रन बनाए, जबकि लखनऊ टीम 205/7 रन की बना सकी।



तेज गेंदबाजों से जताई नाराजगी



सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मैच के बाद कहा कि तेज़ गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। इन्हें गेंदबाजी परिस्थिति के हिसाब से करनी चाहिए। महत्वपूर्ण यह है कि इस पर नजर रखी जाए कि विरोधी गेंदबाज क्या कर रहे हैं। एक और चीज यह है कि उन्हें नो बॉल और एक्ट्रा वाइड नहीं डालनी चाहिए वरना एक नए कप्तान के तहत खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं हट जाऊंगा।



ये भी पढ़ें...






चेन्नई के गेंदबाजों ने खूब फेंकी नो और वाइड बॉल



लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में  भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की हो, लेकिन इस मैच में सीएसके के गेंदबाज काफी खराब लय में दिखे। इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने कुल 3 नो बॉल और कुल 13 वाइड बॉल फेंकी। टीम ने इस तरह से 18 एक्ट्रा रन खर्च किए। हालांकि लखनऊ के गेंदबाज भी इस  मामले में ज्यादा पीछे नहीं रहे। लखनऊ के गेंदबाजों ने इस मैच में 1 नो बॉल और 7 वाइड बॉल फेंकी। बता दें कि पहले मैच में भी चेन्नई के गेंदबाजों ने 2 नो और 4 वाइड बॉल फेंकी थीं। 



चेपक के विकेट से सरप्राइज हुए कैप्टन कूल 



धोनी के पिच के बारे में बात करते हुए कहा कि शानदार हाई स्कोरिंग गेम। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह पहला परफेक्ट गेम था जो हो सकता था। मुझे लगा कि यह थोड़ा धीमा होगा, लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं विकेट से सरप्राइज था।


Dhoni Speak Dhoni CSK IPL-2023 आईपीएल धोनी आईपीएल 2023 IPL Dhoni चेन्नई सुपर किंग्स धोनी बोले धोनी सीएसके Chennai Super Kings