टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा दिखेगा ड्रीम-11, मुख्य स्पॉन्सर होगी गेमिंग कंपनी; 358 करोड़ में 3 साल के लिए हुई डील

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा दिखेगा ड्रीम-11, मुख्य स्पॉन्सर होगी गेमिंग कंपनी; 358 करोड़ में 3 साल के लिए हुई डील

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया की जर्सी पर अब बायजू की जगह ड्रीम-11 लिखा दिखाई देगा। ड्रीम-11 ने टीम इंडिया की जर्सी के मुख्य स्पॉन्सरशिप राइट्स 358 करोड़ में खरीदे थे। ये डील 3 साल के लिए हुई है।



वेस्टइंडीज दौरे से लिखा दिखाई देगा ड्रीम-11



टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम-11 का लोगो वेस्टइंडीज के दौरे से दिखाई देगा। भारत की पुरुष और महिला टीम उससे पहले कोई और सीरीज नहीं खेलेगी। वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। यहां टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी। ड्रीम-11 का कॉन्ट्रैक्ट 2025 के जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक रहेगा।



बायजू का कॉन्ट्रैक्ट खत्म



बीसीसीआई के साथ बायजू का कॉन्ट्रैक्ट इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद खत्म हो गया था। 3 महीने तक भारत का कोई जर्सी स्पॉन्सर नहीं रहा। शुक्रवार देर रात BCCI ने ड्रीम-11 के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया।



BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी क्या बोले ?



BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने कहा कि ड्रीम-11 पहले भी BCCI के साथ डील कर चुका है। उन्हें फिर से BCCI के साथ आने पर बधाई। भारत में वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए डील अहम है। दोनों पार्टनर साथ मिलकर टूर्नामेंट में फैंस का एंगेजमेंट बढ़ाएंगे और उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर करेंगे।



ड्रीम-11 के CEO क्या बोले ?



ड्रीम-11 के CEO और को-फाउंडर हर्ष जैन ने कहा, 'BCCI और इंडियन प्लेयर्स के साथ कंपनी लंबे समय से काम कर रही है। नेशनल टीम का लीड स्पॉन्सर बनना कंपनी के लिए प्राइड की बात है। हम भारत में स्पोर्ट्स इकोसिस्टम को बढ़ाने पर भी फोकस कर रहे हैं।'



एडिडास टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर, ड्रीम-11 जर्सी स्पॉन्सर



इस साल जून में एडिडास ने टीम इंडिया के किट स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे थे। एडिडास टीम इंडिया की जर्सी डिजाइन करेगा और द्विपक्षीय सीरीज में मैचों के दौरान खिलाड़ियों की जर्सी के कंधे वाले हिस्से पर एडिडास रहेगा। वहीं खिलाड़ियों के चेस्ट वाले हिस्से पर ड्रीम-11 लिखा रहेगा।



ये खबर भी पढ़िए..



भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर दूर भाला फेंक जीता गोल्ड



IPL की लीड स्पॉन्सर भी रही है ड्रीम-11



आपको बता दें कि ड्रीम-11 फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग कंपनी आईपीएल की लीड स्पॉन्सर रह चुकी है। ड्रीम-11 ने 2020 में IPL के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे थे। ड्रीम-11 ने कई IPL टीमों के साथ भी टाई-अप किया है और कंपनी IPL की ऑफिशियल फैंटेसी गेमिंग पार्टनर भी है।


Dream-11 Team India main sponsor Dream-11 Dream-11 deals for 358 crores Fantasy sports gaming company Dream-11 ड्रीम-11 टीम इंडिया की मुख्य स्पॉन्सर ड्रीम-11 ड्रीम-11 ने 358 करोड़ में की डील फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग कंपनी ड्रीम-11