Dream Comes True: पहली बार मां-पापा को प्लेन में बैठाया, सबका आभारी- नीरज चोपड़ा

author-image
एडिट
New Update

Dream Comes True: पहली बार मां-पापा को प्लेन में बैठाया, सबका आभारी- नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का एक और सपना पूरा हो गया। नीरज चोपड़ा ने पहली बार पने माता-पिता को हवाई यात्रा कराई। उन्होंने अपने माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों के साथ दिल्ली से बैंगलुरु का सफर किया। नीरज का बैंगलुरु में सम्मान किया जाना है। जिसके लिये उन्हें फ्लाइट से वहां पहुंचना था। नीरज चोपड़ा अपनी मां सरोज देवी और पिता सतीश चोपड़ा को भी बैंगलुरु पने साथ ले गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने माता-पिता के साथ फ्लाइट में बैठे दिखे और काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा कि आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।

नीरज चोपड़ा ने ट्वीट में लिखा भावुक मैसेज

— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 11, 2021

द सूत्र the sootr नीरज चोपड़ा ने पूरा किया अपना एक और सपना