आरसीबी के फॉस्ट बॉलर मोहम्मद सिराज से एक ड्राइवर ने सट्टेबाजी में पैसे गंवाने के बाद कॉन्टैक्ट किया, हरकत में आया BCCI

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
आरसीबी के फॉस्ट बॉलर मोहम्मद सिराज से एक ड्राइवर ने सट्टेबाजी में पैसे गंवाने के बाद कॉन्टैक्ट किया, हरकत में आया BCCI

MUMBAI.  इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर फिक्सिंग का मामला सामने आया है। इस बार यह मामला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जुड़ा है। बताते हैं, आईपीएल की सट्टेबाजी में एक ड्राइवर ने पैसे गंवाने के बाद क्रिकेटर सिराज से संपर्क किया है। एजेंसी  के मुताबिक, इस ड्राइवर ने सिराज को लालच दिया कि वो यदि टीम के अंदर की बातें उसे बताते हैं, तो वह इस खिलाड़ी को मोटी रकम दे सकता है। मगर सिराज ने इस पूरे मामले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को दे दी है। इससे यह आशंका काफी हद तक समाप्त हो गई है कि फिक्सिंग मामले में सिराज तो शामिल नहीं हो सकते।



सिराज ने बीसीसीआई को दी जानकारी



आरबीसी के सिराज ने ड्राइवर के संपर्क करने के तत्काल बाद इसकी जानकारी बीसीसीआई दे दी। अब बीसीसीआई की यह यूनिट हरकत में आई और तेजी से जांच करते हुए उस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि सिराज से संपर्क करने वाला कोई सट्टेबाज (बुकी) नहीं था। वह हैदराबाद का एक ड्राइवर है, जो मैचों पर सट्टा लगाता है। वो सट्टेबाजी में कई सारे रुपए हार गया। इस कारण से उसने टीम के अंदर की जानकारी के लिए सिराज से संपर्क किया था। सिराज ने तुरंत इसकी जानकारी दी।



ये भी पढ़ें...








ड्राइवर गिरफ्तार



अधिकारी के मुताबिक उस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सिराज के जानकारी देने के बाद तुरंत कार्रवाई हुई और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। 



हर टीम के साथ रहता है ACU अधिकारी



बता दें कि आईपीएल में पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, अकिंत चव्हाण और अजीत चंदीला को भी फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। तीनों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पूर्व प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन भी गिरफ्तार किए गए थे। इसके बाद से बीसीसीआई की एंटी करप्शन टीम काफी अलर्ट रहती है। आईपीएल की हर एक टीम के साथ ACU का एक अधिकारी होता है, जो खिलाड़ियों के साथ ही होटल में रुकता है। वह हर गतिविधियों पर नजर रखता है। हर एक खिलाड़ी को क्या करें और क्या ना करें, इसको लेकर ट्रेनिंग भी दी जाती है। यदि कोई प्लेयर जानकारी नहीं दे पाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होती है।


बीसीसीआई को सिराज ने जानकारी दी सट्टेबाज सिराज से मिला आईपीएल फिक्सिंग आरसीबी आईपीएल फिक्सिंग मोहम्मद सिराज आईपीएल फिक्सिंग Siraj informed BCCI bookie met Siraj IPL fixing RCB IPL fixing Mohammad Siraj IPL fixing