लखनऊ में इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की छुट्टी, अब IPL के लिए नए सिरे से तैयार होगा विकेट, हार्दिक पंड्या ने भी जताई थी नाराजगी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
लखनऊ में इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की छुट्टी, अब IPL के लिए नए सिरे से तैयार होगा विकेट, हार्दिक पंड्या ने भी जताई थी नाराजगी

स्पोर्ट्स न्यूज. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ (Lucknow) में खेला गया था। यहां के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर हुए इस मुकाबले में बल्लेबाज बमुश्किल रन बना पा रहे थे। हालत यह थी कि पूरे मैच में एक छक्का तक नहीं लग पाया था। यहां कीवी टीम 100 रन के टारगेट को भी लगभग डिफेंड करने की कगार पर पहुंच गई थी। इसलिए एकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की छुट्टी कर दी गई है। अब IPL के लिए यहां नए सिरे से पिच तैयार की जाएगी। इस पिच को लेकर भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपनी नाराजगी जताई थी। मैच के बाद उन्होंने कहा था, ईमानदारी से कहूं तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे।  







— hardik pandya (@hardikpandya7) January 29, 2023





यहां IPL के 7 मैच खेले जाने तय





गौरतलब है कि यह मैदान लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है, ऐसे में यहां कम से कम IPL के 7 मैच खेले जाने तय है। महिला प्रीमियर लीग की लखनऊ फ्रेंचाइजी का भी यही होम ग्राउंड रहने वाला है।





ये खबर भी पढ़ें...











239 गेंद फेंकी, फिर भी नहीं लगा छक्का





भारत में किसी टी-20 मुकाबले में इस तरह की पिच काफी कम देखने को मिलती है, जहां बल्लेबाज एक-एक रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया। इस मैच में 239 बॉल फेंकी गईं और एक भी छक्का नहीं लगा। किसी भी टी-20 मुकाबलों में यह पांचवां बड़ा ऐसा मौका था, जब ऐसा हुआ। इस दौरान मैच में 16 बल्लेबाजों ने बैटिंग की, जिन्होंने सिर्फ 183 रन बनाए। पूरे मैच में सिर्फ 14 बाउंड्री लगीं।





पहले काली मिट्टी से बनी थी पिच, फिर हुआ बदलाव





टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी पिच की जमकर आलोचना की थी। पिच क्यूरेटर ने इकाना स्टेडियम में काली मिट्टी की दो पिचें तैयार की थीं। लेकिन मैच से कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनसे लाल मिट्टी की पिच बनाने के लिए कहा था। ऐसे में समय बेहद कम था। इसके बावजूद पिच क्यूरेटर ने जल्दबाजी में लाल मिट्टी की पिच तैयार कर दी। 



Ekana Stadium leave of pitch curator wicket will be prepared afresh Hardik Pandya had expressed his displeasure इकाना स्टेडियम पिच क्यूरेटर की छुट्टी नए सिरे से तैयार होगी विकेट हार्दिक पंड्या थे जताई थी नाराजगी