विमेंस प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर आज, फाइनल में पहुंचने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगीं मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
विमेंस प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर आज, फाइनल में पहुंचने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगीं मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स

स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में अब सिर्फ 2 मैच बाकी हैं। एक एलिमिनेटर और दूसरा फाइनल। दिल्ली कैपिटल्स की टीम टेबल टॉपर होने की वजह से सीधे फाइनल में पहुंच गई है। आज एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा जिसमें मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की टीम आमने-सामने होंगी। इनमें से जो टीम जीतेगी वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ 26 मार्च को फाइनल खेलेगी और हारने वाली टीम का सफर यहीं थम जाएगा।



मुंबई इंडियंस की ताकत




— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2023



एक वक्त पर मुंबई इंडियंस विमेंस प्रीमियर लीग की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी, लेकिन वो नेट रन रेट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स से पिछड़ गई। एलिमिनिटेर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम यूपी वॉरियर्स पर भारी पड़ सकती है। मुंबई की ताकत ओपनर हेली मैथ्यूज और कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। हेली मैथ्यूज अब तक WPL में 8 मैचों में 232 रन बना चुकी हैं। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 7 पारियों में 230 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मुंबई की साइका इशाक और अमिलिया केर ने अब तक कमाल की गेंदबाजी की है। दोनों ने 13-13 विकेट चटकाए हैं।




— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2023



यूपी वॉरियर्स की ताकत




— UP Warriorz (@UPWarriorz) March 23, 2023



यूपी वॉरियर्स की टीम की बात की जाए तो ताहलिया मैक्ग्रा ने 8 मैचों में 295 रन बनाए हैं। वे WPL में 4 फिफ्टी लगा चुकी हैं। उनका हाई स्कोर 90 रन नाबाद रहा है। ताहलिया के अलावा एलिसा हीली ने 8 मैचों में 242 रन बनाए हैं। वे 2 फिफ्टी लगा चुकी हैं। गेंदबाजी में यूपी की सोफी WPL की टॉप विकेट टेकर हैं। वे अब तक 14 विकेट ले चुकी हैं। उनके अलावा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी की है। दीप्ति शर्मा के नाम 9 विकेट हैं।




— UP Warriorz (@UPWarriorz) March 23, 2023




— UP Warriorz (@UPWarriorz) March 23, 2023


Womens Premier League विमेंस प्रीमियर लीग wpl eliminator Mumbai Indians and UP Warriors mi vs up एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स मुंबई बनाम यूपी