टी-20 वर्ल्डकप (T20 Worldcup) के सुपर-12 राउंड का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट पर 118 रन का स्कोर खड़ा किया। इस छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने 2 गेंद रहते जीत हासिल कर ली। वहीं, वर्ल्डकप का दूसरा मैच वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड (WI vs England) के बीच हुआ। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने WI की पूरी टीम को 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। क्रिस गेल (Chris Gayle) के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब हुई। पावरप्ले के अंदर ही उनके तीन विकेट गिर गए और पांचवें ओवर में स्कोर 23/3 हो गया था। टेम्बा बवुमा 12, क्विंटन डी कॉक 7 और रसी वैन डर डुसेन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। आठवें ओवर में 46 के स्कोर पर हेनरिक क्लासेन भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से एडेन मार्करम (40) ने डेविड मिलर (16) के साथ टीम को संभालने की कोशिश की और पांचवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े। कगिसो रबाडा ने 23 गेंदों में 20 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 120 के करीब पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने दो-दो एवं ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया।
मैक्सवेल और स्मिथ की पार्टनरशिप
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही। दूसरे ओवर में 4 के स्कोर पर आरोन फिंच (0) और पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (14) आउट हुए। आठवें ओवर में 38 के स्कोर पर मिचेल मार्श भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, यहां से स्टीव स्मिथ (35) ने ग्लेन मैक्सवेल (18) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 15वें ओवर में 80 के स्कोर पर स्मिथ और 16वें ओवर में 81 के स्कोर पर मैक्सवेल के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा। इसके बाद मैथ्यू वेड (15) और मार्कस स्टोइनिस (24) ने टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और उसके बाद दोनों ने मिलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
Australia start off their #T20WorldCup 2021 campaign in style ?#AUSvSA | https://t.co/SGLZbYpGoo pic.twitter.com/7KA89VGbCw
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 23, 2021
WI के बल्लेबाज इंग्लैंड के सामने चित
पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में 8 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा और उसके बाद बल्लेबाजों के मैदान से पवेलियन लौटने का सिलसिला जारी रहा। वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ क्रिस गेल (13) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। एविन लुईस 6, लेंडल सिमंस 3, शिमरोन हेटमायर 9, ड्वेन ब्रावो 5, निकोलस पूरन 1, किरोन पोलार्ड 6 और आंद्रे रसेल खाता खोले बिना आउट हुए। आखिर में अकील होसैन ने 6 और रवि रामपॉल ने 3 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा आदिल रशीद ने सिर्फ 2 रन देकर 4 विकेट लिए।
70 गेंद पहले जीती इंग्लैंड
टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका चौथे ओवर में 21 के स्कोर पर लगा, जब जेसन रॉय 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पांचवें ओवर में 31 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। छठे ओवर में 36 के स्कोर पर मोईन अली (Moin Ali) भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। सातवें ओवर में 39 के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। जोस बटलर (24) ने इयोन मॉर्गन (7) के साथ मिलकर टीम को 70 गेंद पहले जीत दिला दी।