टीम इंडिया ने रचा इतिहास: ओवल में 50 साल बाद इग्लैंड को हराया, भारत 2-1 से सीरीज में आगे

author-image
एडिट
New Update
टीम इंडिया ने रचा इतिहास: ओवल में 50 साल बाद इग्लैंड को हराया, भारत 2-1 से सीरीज में आगे

सोमवार को टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच में इग्लैंड को 157 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही भारत पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। भारत ने इंग्लैंड (England) के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट को हासिल करने उतरी इग्लैंड की टीम 210 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही ओवल (Oval test) के मैदान में भारत 50 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुआ।

उमेश ने झटके 6 विकेट

चौथी पारी में गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चौथी पारी में तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने पारी में दो-दो विकेट झटके। उमेश यादव ने मैच की पहली पारी में भी 3 विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने मैच में कुल 6 विकेट झटके।

शार्दूल और ऋषभ की साझेदारी

भारत ने चौथे दिन का खेल 270/3 से आगे खलना शुरू किया था। भारत दूसरी पारी में 466 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा (127) ने शतक जड़ा। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा (61), शार्दूल ठाकुर (60) और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

शार्दूल ठाकुर ने 60 और ऋषभ पंत ने 50 रनों की पारी खेली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी निभाई। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने तीन जबकि मोईन अली और ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट झटके।

बुमराह ने तोड़ा रिकॉर्ड

अपनी धारदार यॉर्कर से विरोधी टीम को पस्त कर देने वाले जसप्रीत बुमराह (Bumraj) ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट (100 test wicket) लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए है। उन्होंने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव (25) के नाम पर दर्ज था। 

द सूत्र The Sootr ऋषभ पंत ind vs eng भारत vs इंग्लैंड शार्दूल ठाकुर ओवल टेस्ट क्रिस वोक्स news september न्यूज सितंबर ovel test भारत और इंग्लैंड मैच हसीब हमीद रोरी बर्न्स