विवेक सागर का सम्मान: 12 अगस्त को मिंटो हॉल में होगा समारोह, मिलेगा एक करोड़ का इनाम

author-image
एडिट
New Update
विवेक सागर का सम्मान: 12 अगस्त को मिंटो हॉल में होगा समारोह, मिलेगा एक करोड़ का इनाम

भोपाल. भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी है। इस ऐतिहासिक टीम में मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के विवेक सागर भी थे। देश को पदक दिलाने वाले मध्यप्रदेश के इन खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह 12 अगस्त को मिंटो हॉल (minto hall) में होगा।

1-1 करोड़ की सम्मान निधि देने की घोषणा

होशंगाबाद के इटारसी के चांदौन गांव के रहने वाले विवेक को सरकार ने सम्मान निधि के तौर पर 1 करोड़ रुपए देने का एलान किया है। साथ ही मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी (Hockey academy) में ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ी नीलकांता शर्मा (Nilakanta Sharma) को भी 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

विवेक सागर ने जीते हैं कई पदक

हॉकी ओलंपिक के खिलाड़ी विवेक इससे पहले भी कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। विवेक सागर इंडियन जूनियर हॉकी (sagar indian hockey team) टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। यूथ ओलंपिक (youth olympic) में भारतीय दल के कप्तान होने के कारण सिल्वर मेडल, चैंपियंस ट्रॉफी नीदरलैंड में सिल्वर मेडल, एशियन गेम्स 2018 जकार्ता में ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जैसे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पुरस्कार मिल चुके हैं।

HOSHANGABAD होशंगाबाद vivek sagar विवेक सागर felicitation ceremony in minto hall youth olympic sagar indian hockey team captain सम्मान समारोह मध्यप्रदेश हॉकी खिलाड़ी