फाइनल में अर्जेंटीना की जीत पर मोदी ने लिखा- यह फुटबॉल के सबसे रोमांचक मैचों में से एक रहा; बॉलीवुड स्टार्स ने भी दी मेसी को बधाई

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
फाइनल में अर्जेंटीना की जीत पर मोदी ने लिखा- यह फुटबॉल के सबसे रोमांचक मैचों में से एक रहा; बॉलीवुड स्टार्स ने भी दी मेसी को बधाई

NEW DELHI. एक महीने चला फीफा वर्ल्ड कप 18 दिसंबर की रात अर्जेंटीना की जीत के साथ खत्म हो गया। अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया। अर्जेंटीना ने हाईवोल्टेज मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 2018 के चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फुटबॉल के जादू से अछूते नहीं रहे। उन्होंने ट्वीट कर वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल को जोरदार बताया। मोदी ने ट्वीट किया- यह मैच फुटबॉल के सबसे रोमांचक मैचों में याद किया जाएगा। अर्जेंटीना को मेरी ओर से बधाई। वो पूरे टूर्नामेंट में जोरदार खेले। पूरी दुनिया में अर्जेंटीना और मेसी के फैन्स को जीत की बधाई। 




— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2022



कई स्टार्स मैच देखने पहुंचे थे



शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नोरा फतेही और कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स ऐतिहासिक मैच के गवाह बने। अर्जेंटीना की जीत पर शाहरुख ने ट्वीट किया- हम अब तक के शानदार वर्ल्ड कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं। मुझे मां के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद है। अब भी वही उत्साह अपने बच्चों के साथ...और हम सभी को टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में भरोसा दिलाने के लिए शुक्रिया मेसी।



रितेश देशमुख, रणवीर सिंह, अनुपम खेर और दीया मिर्जा ने भी अर्जेंटीना की जीत पर खुशी जताई। मेसी की तारीफ करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- दोस्तो, क्या फाड़ू था मैच था। इस भाषा के लिए माफी, लेकिन और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था। मेसी का जवाब नहीं। इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है। रणवीर सिंह ने कहा- मैंने अभी क्या देखा है?! हिस्टोरिक, आइकोनिक, पूरी तरह से मैजिक, फीफा वर्ल्डकप।



अभी खेलना जारी रखेंगे मेसी



एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मेसी ने कहा कि मैं इस ट्रॉफी को अर्जेंटीना ले जाना चाहता हूं और बाकी सभी के साथ इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं। मैं अभी वर्ल्ड कप चैंपियन रूप में खेलना चाहता हूं। फाइनल से पहले बताया जा रहा था कि 35 साल के मेसी अपना 172वां और आखिरी वर्ल्ड कप मैच खेलेंगे। अर्जेंटीनियाई दिग्गज ने भी कहा था कि 2022 वर्ल्ड कप फाइनल उनका आखिरी मैच होगा। वर्ल्ड कप का अपना सफर फाइनल खेलकर खत्म करूंगा।




— Copa Mundial FIFA ???? (@fifaworldcup_es) December 18, 2022



कतर के लुसैल में अर्जेंटीना बना चैंपियन और दुनियाभर में जश्न




— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022




— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022



 


FIFA World CUP 2022 FIFA World CUP News फीफा वर्ल्ड कप 2022 फीफा वर्ल्ड कप न्यूज Argentina Beats France in Final Lionel Messi charm in FIFA WC PM Modi Shahrukh Wish अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराया फीफा वर्ल्ड कप में लियोनेल मेसी पीएम मोदी शाहरुख की बधाई