New Delhi. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज 18 नवंबर को मैच वेलिंगटन के स्काई गार्डन में खेला जाएगा। दोनों के बीच ये पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले होगा।प हले टी20 मुकाबले में ईशान किशन और शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं। वैसे टीम प्रबंधन शीर्ष क्रम में ऋषभ पंत को भी एक और मौका दे सकता है। वेलिंगटन के मौसम रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। अगर वेलिंगटन में बारिश होती है तो आज के मैच पर पानी फिर सकता है।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल हुए हैं इतने मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 20 टी20 मैच हुए हैं। इसमें भारत ने 11 (दो सुपर ओवर) और न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं। इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीं पर कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया को 6 मैच(2 सुपर ओवर) में जीता था। वहीं कीवी टीम ने चार में जीत अपने नाम की है। 2020 के आखिरी दौरे में भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में कीवी टीम का सफाया कर दिया था।
यहां देखें मैच
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर मैच की कमेंट्री इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में सुन सकते हैं।
टीमों की प्लेइंग-11
- न्यूजीलैंड टीम- केन विलियमसन (कैप्टन), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे,डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, ब्लेयर टिकनर,ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर,लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउथी और ईश सोढ़ी।