स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हरा दिया। इसके साथ ही गुजराज जायंट्स ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार और बढ़ गया है। गुजरात ने दिल्ली को 148 रनों का टारगेट दिया था जिसके जवाब में दिल्ली 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। गुजरात की एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
A game of fine margins!
The @GujaratGiants are back to winning ways and how ????
A splendid performance by #GG to win by 11 runs & gain 2️⃣ vital points ✅
Scorecard ???? https://t.co/fWIECCaAGh #TATAWPL | #DCvGG pic.twitter.com/EX3flsIcFO
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 16, 2023
दिल्ली ने किया था पहले गेंदबाजी का फैसला
टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए। लौरा वुलफार्ट ने 57 और एश्ले गार्डनर ने 51 रन बनाए। जेस जॉनसन ने 2 और मेरिजन कैप ने 1 विकेट लिया।
लड़खड़ा गई दिल्ली कैपिटल्स
148 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 8 रन पर शेफाली वर्मा और 18 रन पर कप्तान मैग लेनिंग आउट हो गईं। स्नेह राणा ने लेनिंग का विकेट लिया। जेस जोनासेन को हरलीन ने पैवेलियन भेजा। तानिया बोल्ड और मेरिजन कैप रन आउट हो गईं।
Direct-hit from Ashwani Kumari! ????
Is this the game for @GujaratGiants ????#DC 7 down as Marizanne Kapp is run-out.
Follow the match ???? https://t.co/fWIECCaAGh #TATAWPL | #DCvGG pic.twitter.com/ZhHK4Z2Nje
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 16, 2023
???????? ???????????? ????????????????!
Confusion in the middle and the well-set Alice Capsey gets run-out at the danger end! #TATAWPL | #DCvGG | @GujaratGiants
Here's how ???? pic.twitter.com/3QjKXDnPcP
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 16, 2023
अरुंधति रेड्डी ने किया संघर्ष
मेरिजन कैप के रन आउट होने के बाद मैच गुजरात के पक्ष में जाता दिख रहा था लेकिन निचले क्रम में अरुंधति रेड्डी ने संघर्ष किया। उन्होंने 17 गेंदों में 25 रन बनाए और दिल्ली को काफी देक मैच में बनाए रखा। आखिर में उन्हें गार्थ ने आउट कर दिया। आखिरी विकेट पूनम यादव का गिरा।