स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता को उसी के होम ग्राउंड में हार मिली। वहीं गुजरात टाइटंस की ये लगातार तीसरी जीत है। गुजरात पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। उसके 12 पॉइंट हैं। गुजरात ने 6 में से 4 मैच चेज करते हुए जीते हैं।
A ???? of the Table victory in Kolkata for the @gujarat_titans ????????
They ace the chase yet again to register their fourth away win in a row ????????????????
Scorecard ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/sR5TSGeJ94
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
जोशुआ लिटिल मैन ऑफ द मैच
गुजरात के लिए 2 विकेट चटकाने वाले जोशुआ लिटिल मैन ऑफ द मैच रहे। कोलकाता ने गुजरात को 20 ओवर में 180 रनों का टारगेट दिया था, जिसे गुजरात ने 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। ऑलराउंडर विजय शंकर ने 24 गेंदों में 51 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
मिलर और विजय शंकर की पार्टनरशिप
Changing momentum, the Killer-Miller way ????????
Can he guide @gujarat_titans to a successful chase tonight?
Follow the match ▶️ https://t.co/SZJorCvgb8 #TATAIPL | #KKRvGT pic.twitter.com/PlELRWbVck
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
डेविड मिलर और विजय शंकर के बीच 39 गेंदों में 87 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद मैच गुजरात के पक्ष में चला गया। जब गुजरात को 30 गेंदों में 51 रनों की जरूरत थी तब सुयश शर्मा ने डेविड मिलर का कैच छोड़ दिया। अगर मिलर आउट हो जाते तो मैच का रुख थोड़ा-बहुत कोलकाता की तरफ मुड़ जाता, लेकिन गुजरात ने आसान जीत दर्ज कर ली।
केकेआर के रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए 81 रन
पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। 23 रन पर ही पहला विकेट गिर गया। इसके बाद 47 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 81 रन बनाए। वेंकेटेश का बल्ला भी नहीं चला। रिंकू ने 19 और रसेल ने 34 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 3, जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।
ICYMI!
Birthday Boy @Russell12A smokes one out of the park ???? ????#TATAIPL | #KKRvGT pic.twitter.com/DmQbN3tRBJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023