गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया, लगातार तीसरी जीत; जोशुआ लिटिल मैन ऑफ द मैच

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया, लगातार तीसरी जीत; जोशुआ लिटिल मैन ऑफ द मैच

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता को उसी के होम ग्राउंड में हार मिली। वहीं गुजरात टाइटंस की ये लगातार तीसरी जीत है। गुजरात पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। उसके 12 पॉइंट हैं। गुजरात ने 6 में से 4 मैच चेज करते हुए जीते हैं।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023



जोशुआ लिटिल मैन ऑफ द मैच



गुजरात के लिए 2 विकेट चटकाने वाले जोशुआ लिटिल मैन ऑफ द मैच रहे। कोलकाता ने गुजरात को 20 ओवर में 180 रनों का टारगेट दिया था, जिसे गुजरात ने 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। ऑलराउंडर विजय शंकर ने 24 गेंदों में 51 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।



मिलर और विजय शंकर की पार्टनरशिप




— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023



डेविड मिलर और विजय शंकर के बीच 39 गेंदों में 87 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद मैच गुजरात के पक्ष में चला गया। जब गुजरात को 30 गेंदों में 51 रनों की जरूरत थी तब सुयश शर्मा ने डेविड मिलर का कैच छोड़ दिया। अगर मिलर आउट हो जाते तो मैच का रुख थोड़ा-बहुत कोलकाता की तरफ मुड़ जाता, लेकिन गुजरात ने आसान जीत दर्ज कर ली।



केकेआर के रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए 81 रन



पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। 23 रन पर ही पहला विकेट गिर गया। इसके बाद 47 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 81 रन बनाए। वेंकेटेश का बल्ला भी नहीं चला। रिंकू ने 19 और रसेल ने 34 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 3, जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023


gujarat beat kkr IPL गुजरात टाइटंस की जीत हार्दिक पांड्या Gujarat Titans win आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स गुजरात ने केकेआर को हराया Hardik Pandya kolkata knight riders
Advertisment