स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप को लेकर रोमांच मैच-दर-मैच बढ़ता जा रहा है। ऑरेंज कैप रेस में अब गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने टॉप-3 में एंट्री कर ली है। जिससे फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की चुनौती बढ़ गई है। गिल ने 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 49 रन की पारी खेली। आईपीएल के हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। यहां जानेंगे, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं।
शुभमन संयुक्त रूप से टॉप-3 में पहुंचे
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस सीजन में अब तक 333 रन बना चुके हैं जिनमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. इस बीच उनका हाईएस्ट स्कोर 67 रन रहा है। शुभमन ने ऑरेंज कैप के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। वहीं विराट कोहली भी इस सीजन में अब तक 333 रन बना चुके हैं। हालांकि ऑरेंज कैप पर फाफ डु प्लेसिस का कब्जा बरकरार है। डु प्लेसिस आईपीएल 2023 में अब तक 422 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़ें...
पर्पल कैप रेस: तुषार देशपांडे के पास बेहतर मौका
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की पर्पल कैप मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज के पास है। उन्होंने 16वें सीजन में 8 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 21 रन देकर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। हालांकि, सिराज को राशिद खान, अर्शदीप सिंह और तुषार देशपांडे से कड़ी टक्कर मिल रही है। इन तीनों गेंदबाजों ने भी 14-14 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। वह अब तक 13 विकेट झटक चुके हैं। 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में सीएसके के तुषार देशपांडे के पास पर्पल कैप हासिल करने का बेहतरीन मौका होगा।