स्पोर्ट्स डेस्क. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली है। गुजरात ने हैदराबाद को 34 रनों से हराया। शुभमन गिल ने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया। वे मैन ऑफ द मैच रहे। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की ने 9वां मैच जीता है। वो पॉइंट टेबल में 18 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
???????????????????????????????? ???????????????? ????????????????????????! ✅
Presenting the first team to qualify for the #TATAIPL playoffs! #GTvSRH
???????????????????????????? ???????????????????????? ???????????????? pic.twitter.com/1std84Su6y
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
189 के जवाब में 154 रन ही बनाई पाई हैदराबाद
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
A comprehensive win at home and @gujarat_titans qualify for the #TATAIPL 2023 playoffs ????
They register a 34-run win over #SRH ????????????????
Follow the match ▶️ https://t.co/GH3aM3hyup #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/gwUNLVjF0J
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
पहले 10 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हारी हैदराबाद
.@MdShami11 with the new ball is a MOOD ???????? #TATAIPL | #GTvSRH | @gujarat_titans
Relive his lethal start with the ball here ???????? pic.twitter.com/2Na7SBcDu8
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
189 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआती ओवर्स में लगातार विकेट गंवाए। टीम ने 10 ओवर में 59 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। सनराइजर्स हैदराबाद शुरुआती झटकों से उबर ही नहीं पाई। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने भुवनेश्वर कुमार के साथ 47 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी करके सिर्फ हार के अंतर को कम किया। क्लासेन ने 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने 26 गेंदों में 27 रन बनाए। गुजरात के लिए शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट चटकाए।
आईपीएल में शुभमन गिल का पहला शतक
That HUNDRED feeling ????
Follow the match ▶️ https://t.co/GH3aM3hyup #TATAIPL | #GTvSRH | @ShubmanGill pic.twitter.com/C9UyUBvHd1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। गुजरात को हैदराबाद ने पहले ही ओवर में पहला झटका दे दिया था। साहा बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बीच 147 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन ने 58 गेंदों में 101 रन बनाए। ये आईपीएल में शुभमन का पहला शतक है। साईं सुदर्शन ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए। इन दोनों के अलावा गुजरात के बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए। यानसन, फारूकी और नटराजन को 1-1 विकेट मिला।