स्पोर्ट्स न्यूज. IPL-2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 9 अप्रैल, रविवार को रोमांचक मैच हुआ। कोलकाता की ओर से मैच की आखिरी 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्कों मार दिए और टीम को जीत दिलाई। वहीं गुजरात टाइटंस को बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
???????????????????? ????????????????????! ???? ????
???????????? ???????????????????????????????? ????????????????????! ⚡️ ⚡️
Take A Bow! ???? ????
28 needed off 5 balls & he has taken @KKRiders home & how! ???? ????
Those reactions say it ALL! ☺️ ????
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR | @rinkusingh235 pic.twitter.com/Kdq660FdER
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
गुजरात ने 205 रनों को दिया था टारगेट
गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए। 205 रनों का टारगेट चेज करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन बना लिए।
ये खबर भी पढ़ें...
रिंकू सिंह ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए
रिंकू सिंह ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक मिलने के बाद रिंकू ने अगली पांचों गेंदों को हवाई यात्रा पर भेजा।
बेकार गई राशिद खान की हैट्रिक
गुजरात से राशिद खान ने खुद का एक ओवर आंद्रे रसेल के लिए बचाकर रखा था। 16वें ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने सिर्फ 1 रन पर रसेल को चलता किया। अगली गेंद पर सुनील नरेन बिना खाता खोले चलते बने। लेग साइड पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिस टाइम हुआ, जिसे फील्डर ने लपक लिया। हैट्रिक बॉल पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर थे। गुड लेंथ पर टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई गेंद सीधा पैड्स पर लगी| जोरदार अपील पर अंपायर ने अंगुली खड़ी कर दी। केकेआर का रिव्यू बेकार गया। यह 16वें सीजन की पहली हैट्रिक थी, जिसने जीत के मुहाने से केकेआर को हार की ओर धकेला।
विजय शंकर के हैट्रिक छक्के भी बेकार
गुजरात ने आखिरी दो ओवरों में 45 रन बटोरे, जिसमें शंकर ने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ दो चौके और दो छक्के जबकि 20वें ओवर में शार्दुल ठाकुर के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाए। शंकर ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और पांच छक्के उड़ाए। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 38 गेंद में 53 जबकि शुभमन गिल ने 31 गेंद में 39 रन का योगदान दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। सुनील नरेन केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। सुयश शर्मा (चार ओवर में 35 रन) को एक सफलता मिली।
गुजरात के विकेट
पहला: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर सुनील नरेन ने रिद्धिमान साहा को एन जगदीशन के हाथों मिडविकेट पर कैच कराया।
दूसरा: 12वें ओवर की चौथी बॉल पर सुनील नरेन ने शुभमन गिल को उमेश यादव के हाथों कैच कराया।
तीसरा: 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर सुयश शर्मा ने अभिनव मनोहर को बोल्ड कर दिया।
चौथा: 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर सुनील नरेन ने साई सुदर्शन को अनुकूल रॉय के हाथों कैच कराया।
कोलकाता के विकेट
पहला: मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर गुरबाज को यश दयाल के हाथों कैच कराया।
दूसरा: चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर जोशुआ लिटिल ने नारायण जगदीशन को अभिनव मनोहर के हाथों डीप स्क्वैयर लेग पर कैच कराया।
तीसरा: 14वें ओवर की पहली बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने नीतीश राणा को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराया।
चौथा: 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने वेंकटेश अय्यर को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।