हार्दिक पंड्या आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बने, धोनी किस नंबर पर, रोहित शर्मा को टॉप-5 में जगह नहीं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
हार्दिक पंड्या आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बने, धोनी किस नंबर पर, रोहित शर्मा को टॉप-5 में जगह नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार, 25 अप्रैल की रात पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए। दरअसल, डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने सोमवार रात जैसे की मुंबई पर 55 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की, बैसे की ब्रॉडकास्टर्स ने कप्तानों की  सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत की लिस्ट जारी कर दी। यह तुलना न्यूनतम 20 मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों पर की गई। हार्दिक 21 मैच में 15 जीत, पांच हार और 75 परसेंट विनिंग मार्जिन के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टॉप-5 से बाहर हैं।



दूसरे नंबर पर धोनी



आईपीएल के217 मैच में 128 जीत और 88 मुकाबले गंवाने वाले एमएस धोनी का विनिंग परसेंट 58.99 है और वह हार्दिक के बाद दूसरे नंबर पर है। हैरानी वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा पांच ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तो टॉप-5 में भी नहीं आते हैं। 149 मैच में 83 जीत, 65 हार और 56.08 के विनिंग परसेंट के साथ वह आठवें नंबर पर हैं। हिटमैन से ऊपर सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ, अनिल कुंबले, ऋषभ पंत और शेन वार्न सरीखे दिग्गज हैं।



ये भी पढ़ें...








publive-image



मुंबई की खराब गेंदबाजी



मुंबई इंडियंस ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए शुभमन गिल (56 रन, 34 गेंद) की तेज पारी के बावजूद 13 ओवर तक गुजरात टाइटंस को चार विकेट पर 103 रन के स्कोर तक ही पहुंचने दिया था। मगर अपनी पावर हिटिंग के बूते गुजरात टाइटंस ने अंत में टोटल को 207/6 तक पहुंचा दिया जोकि उनका आईपीएल का अभी तक का हाईएस्ट टोटल रहा।



अफगानी राशिद और नूर अहमद की शानदार गेंदबाजी



जवाब में मुंबई की पारी अफगानी स्पिनर्स राशिद खान (2/27) और नूर अहमद (3/37) के सामने ढेर हो गई। नेहल वढ़ेरा (40) और पीयूष चावला (18) ने सातवें विकेट के लिए 24 गेंद पर 45 रन जोड़ कर मुंबई को शर्मनाक हार से बचाया। पुछल्ले बल्लेबाजों ने छुट-पुट योगदान से टीम टोटल को 152/9 तक पहुंचाकर हार के अंतर को कम किया।


IPL ब्रॉडकास्टर्स कप्तान लिस्ट हार्दिक पंड्या सबसे सफल कप्तान आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हार्दिक पंड्या Broadcasters Captain List आईपीएल Hardik Pandya Most Successful Captain IPL Most Successful Captain Hardik Pandya
Advertisment