Delhi. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2nd ODI) का दूसरा वनडे मैच आज यानी 24 जुलाई (रविवार) को खेला जाएगा।वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया(team india) ने 3 रनों से जीत हासिल की है। इसके साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। भारत की जीत के हीरो कैप्टन शिखर धवन (Captain Shikhar Dhawan) रहे, जिन्होंने 97 रन की पारी खेली। दूसरा वनडे मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। अगर इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।
इतने बजे शुरू होगा मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे शाम 7 बजे से होगा और देर रात तक चलेगा। दर्शक इस वनडे को डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड (live streaming fancode app) नाम के एप पर होगी।
मैच के दौरान हो सकती है बारिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे वनडे मैच के दौरान बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई (रविवार) सुबह बारिश हो सकती है। रविवार को बरसात की 62 फीसदी संभावना है।
दोनों टीमें
- इंडिया की संभावित टीम- शिखर धवन (कैप्टन),अक्षर पटेल,शुभमन गिल,प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा,शार्दूल ठाकुर,मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन ।
वेस्टइंडीज में 16 साल से नहीं हारा भारत
वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार अपने घर में साल 2006 के वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद भारत ने चार बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है और हर बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच कुल नौ वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें से पांच में ब्लू आर्मी को जीत मिली है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। भारत ने शिखर धवन के 97 रन की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। शुभमन गिल ने धवन का अच्छा साथ देते हुए 64 रन की बेहतरीन पारी खेली। श्रेयश अय्यर ने भी नंबर 3 पर मिले मौके को भुनाने की कोशिश की और 54 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से उसके स्पिनर मोती ने दो विकेट लिए,जोसेफ भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे जबकि हुसैन को एक विकेट मिला।