DELHI: आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे SRILANKA में नहीं होगा एशिया कप, भारत कर सकता है मेजबानी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे SRILANKA में नहीं होगा एशिया कप, भारत कर सकता है मेजबानी

Delhi. एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) में नहीं होगा। श्रीलंका क्रिकेट (SLC)ने एशिया कप 2022  की मेजबानी से साफ मना कर दिया है। आर्थिक(economic) और राजनीतिक संकट (political crisis) से जूझ रही श्रीलंका क्रिकेट ने 20 जुलाई (बुधवार) को एशिया क्रिकेट परिषद (Asia Cricket Council) को इसकी सूचना दे दी है। उन्होंने कहा कि आर्थिक और राजनीतिक मुसीबतों की वजह से आगामी एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में बिल्कुल भी नहीं हैं। वह इस टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में कराने के लिए तैयार हैं।



इंडिया में भी हो सकता है मेजबान-क्रिकेट बोर्ड 



ACC के अधिकारी के अनुसार UAE एशिया कप कराने को लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया है। क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि इंडिया में भी एशिया कप टूर्नामेंट का मेजबान हो सकता है।  एशिया कप टूर्नामेंट UAE में कराने के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी। उनकी हामी भरने पर भी वहां पर ये टूर्नामेंट होने के बारे में सोचा जा सकता है। इंडिया की दावेदारी इसलिए भी मजबूत है क्योंकि ACC के अध्यक्ष (President of ACC) जय शाह है। जय शाह (jay shah) बीसीसीआई के सचिव (Secretary) भी हैं। ऐसे में एशिया कप टूर्नामेंट के आयोजन में ज्यादा मुश्किलें नहीं आएंगी। 



एशिया कप टूर्नामेंट में 6 देश लेंगे भाग



एशिया कप टूर्नामेंट में  6 देश भाग लेंगे। इसमें श्रीलंका,पाकिस्तान,अफगानिस्तान, भारत, बांग्लादेश शामिल हैं। जबकि एक अन्य टीम का निर्णय क्वॉलिफायर के आधार पर होना है। सिंगापुर,हांगकांग,कुवैत,और UAE की टीमें  कॉलिफायर में शामिल है।



इस बार टी-20 फॉर्मेट में होगा



एशिया कप टूर्नामेंट के मैच टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इससे पहले ये वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। 






 


asia cup Delhi Sports एशिया कप 2022 Sri Lanka Political Crisis राजनीतिक संकट SLC economic Asia Cricket Council श्रीलंका श्रीलंका क्रिकेट क्रिकेट मेजबानी आर्थिक श्रीलंका क्रिकेट एशिया क्रिकेट परिषद