मेजबान मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु को 4-2 से हराया, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंंजन नेगी ने किया उद्घाटन, कल तीन मुकाबले

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मेजबान मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु को 4-2 से हराया, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंंजन नेगी ने किया उद्घाटन, कल तीन मुकाबले

स्पोर्ट्स डेस्क.  भोपाल में 34वां अखिल भारतीय डाक हॉकी टूर्नामेंट सोमवार (13 मार्च) से शुरू हुआ। उद्घाटन मुकाबले में मेजबान मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु को 4-2 से हराकर शानदार आगाज किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंंजन नेगी ने किया। इस मौके पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (सीपीएमजी) वीपी सारंगी और पोस्ट मास्टर जनरल मध्यप्रदेश ब्रजेश कुमार भी मौजूद थे। टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश सहित छह राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में मंगलवार (14 मार्च) को तीन मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। 



मध्यप्रदेश और पंजाब मुकाबला कल



भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला गत चैंपियन मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के बीच खेला गया। जिसमें मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु को 4-2 से हराया। मध्यप्रदेश के लिए कप्तान मोहम्मद उमर, फैसल अली, नदीमुद्दीन और शह नवाज ने गोल किए। पूल ए में मध्यप्रदेश के साथ पंजाब और तमिलनाडु है। मध्यप्रदेश का अगला मुकाबला पंजाब से है। यह मैच मंगलवार (14 मार्च) को सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।



ये भी पढ़ें...






इस बार भी एमपी चैंपियन बनेगा



मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के निदेशक पवन डालमिया ने बताया कि टूर्नामेंट में मप्र परिमंडल की टीम गत विजेता है और उम्मीद इस बार भी चैंपियन बनेगी। टीम में अच्छे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट में भाग ले रही छह टीमों को दो पूल में बांटा गया है। पूल ए में एमपी के साथ तमिलनाडु और पंजाब है, जबकि पूल बी में गत रनरअप कर्नाटक, उड़ीशा और यूपी की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट लीग कम नाकआउट आधार पर खेला जाएगा। इसका फाइनल मुकाबला 17 मार्च को होगा। पहले दिन सिर्फ एक मुकाबला होगा। उसके बाद हर रोज दो मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मैच में पूर्व ओलंपियन और अर्जुन अवार्डी सैयद जलालउद्दीन मुख्य ​अतिथि होंगे।



publive-image



एमपी टीम में कई नेशनल प्लेयर



कई प्लेयर तो नेशनल टीम में खेल चुके डाक मध्यप्रदेश परिमंडल के निदेशक पवन डालमिया ने बताया कि मध्यप्रदेश की टीम से कई ऐसे प्लेयर भी होंगे, जो इंटरनेशनल स्तर तक खेल चुके हैं। इनमें मोहम्मद उमर भी शामिल हैं। इनके अलावा और भी कई खिलाड़ी है तो नेशनल-इंटरनेशनल लेवल तक खेल चुके हैं।



टूर्नामेंट का शेड्यूल




  • 13 मार्च: एमपी v/s तमिलनाडु, सुबह 11 बजे से


  • 14 मार्च: तीन मैच खेले जाएंगे, सुबह 9 बजे से शुरू होंगे

  • 15 मार्च: दो मैच होंगे, सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।

  • 16 मार्च: सेमीफाइनल मैच। सुबह 10 और 11.45 बजे से।

  • 17 मार्च:  फाइनल, दोपहर 3 बजे से।  


  • Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Abha Dak Hockey in Madhya Pradesh MP Tamil Nadu Match Hockey in Bhopal Bhopal Dak Hockey मध्यप्रदेश में अभा डाक हॉकी एमपी तमिलनाडु मैच भोपाल में हॉकी भोपाल डाक हॉकी