खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चौथे दिन मेडल टैली में पिछड़ा मेजबान मध्यप्रदेश, टॉप पर महाराष्ट्र

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चौथे दिन मेडल टैली में पिछड़ा मेजबान मध्यप्रदेश, टॉप पर महाराष्ट्र

BHOPAL. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चौथे दिन मेजबान मध्यप्रदेश 8 गोल्ड सहित 11 पदक जीतने के बाद भी मेडल टैली में पिछड़ गया है। पिछली बार के रनरअप महाराष्ट्र ने गुरुवार को 8 गोल्ड समेत 21 मेडल जीते हैं और मेडल टैली में टॉप पर पहुंच गया है।



बुधवार को मेडल टैली में टॉप पर था मध्यप्रदेश



मेजबान मध्यप्रदेश ने तीसरे दिन यानी बुधवार को 4 गोल्ड मेडल जीते थे और मेडल टैली में टॉप पर पहुंच गया था। 24 घंटे में ही सारा दृश्य बदल गया और मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर खिसक गया। पदक तालिका में ओडिशा 3 गोल्ड सहित 8 मेडल लेकर तीसरे और पिछले यूथ गेम्स का चैंपियन हरियाणा 2 गोल्ड सहित 6 मेडल लेकर चौथे स्थान पर है।



मध्यप्रदेश के लिए शानदार रहा चौथा दिन



चौथे दिन भी मेजबान मध्यप्रदेश का प्रदर्शन शानदार रहा ​जिसमें 2 पदक बड़े तालाब में चल रही क्याकिंग-कैनोइंग में महिलाओं ने जीते। के-1 इवेंट की 500 मीटर रेस में विनीता चानू ने गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद विनीता चानू ने आस्था दांगी के साथ जोड़ी से के-2 इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। कैनोइंग स्पर्धा के सी-2 इवेंट में शिवानी और मसुमा की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता है। इसी स्पर्धा के पुरुषों के के-4 इवेंट में एमपी के रौनक, रिमसन, मंजीत सिंह और विशाल सिंह सैंधव की चौकड़ी ने भी सिल्वर मेडल जीता।



शूटर्स ने लगाया सोने पर निशाना, 2 गोल्ड जीते



खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे दिन मध्यप्रदेश के शूटर्स ने सोने के पदकों पर निशाना लगाया और 2 गोल्ड मेडल जीते। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सत्यार्थ पटेल ने और गौतमी भनोट ने गोल्ड मेडल जीते हैं।



ट्रैक एंड थ्रो इवेंट में कल 34 मेडल दांव पर



यूथ गेम्स में एथलेटिक्स के मुकाबले 3 फरवरी से तात्या टोपे स्टेडियम में शुरू होंगे। दौड़, कूद और थ्रोवर इवेंट आयोजित होंगे। इन ट्रैक एंड थ्रो इवेंट से 34 गोल्ड सहित 102 मेडल का फैसला होना है। खेलों में सबसे ज्यादा गोल्ड सहित 114 मेडल प्रकाश तरण पुष्कर से निकलेंगे यानी तैराकी स्पर्धा में सबसे ज्यादा मेडल दांव पर हैं जिसमें मेजबान के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।



ये खबर भी पढ़िए..



रविंद्र जडेजा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेंगे



तैराकी में महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली के बीच कड़ा मुकाबला



तैराकी में महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली के स्विमर्स में कड़ा मुकाबला होगा। एथलेटिक्स में खेलों के पांचवें दिन 1500 मीटर में मध्यप्रदेश की बुशरा खान पर सबकी नजरें होंगी। अंडर-16 वर्ग में वे नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं और वे जूनियर यानी अंडर-21 वर्ग में 2000 मीटर की नेशनल चैंपियन भी हैं।



चौथे दिन महाराष्ट्र ने जीते 7 गोल्ड



महाराष्ट्र ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे दिन 7 गोल्ड मेडल जीते हैं।




  • शूटिंग - इशा टाकसाले (सिल्वर), स्वराज भोंडवे (ब्रॉन्ज)


  • साइक्लिंग - पूजा दानोले (गोल्ड), संज्ञा कोकाटे (गोल्ड), ओम कारंडे (ब्रॉन्ज)

  • टीम स्प्रिंट - मुली, अदिती डोंगरे, पूजा दानोले, संज्ञा कोकाटे (गोल्ड)

  • योगासन - रुद्राक्षी भावे (गोल्ड), निरल वाडेकर (सिल्वर), स्वरा गुजर (ब्रॉन्ज), तृप्ती डोंगरे-देवांशी वाकले (गोल्ड), स्वरा गुजर-प्रांजल वहान्न (सिल्वर), सुमित बंडाले (गोल्ड), स्वराज फिस्के (ब्रॉन्ज), निबोध पाटिल (ब्रॉन्ड), अंश मयेकर-नानक अभंग (सिल्वर), रूपेश सांघे-सुमीत बंडाले (ब्रॉन्ज)


  • Khelo India Youth Games खेलो इंडिया यूथ गेम्स Maharashtra on top Madhya Pradesh in Youth Games mp backward in medal tally यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश मेडल टैली में पिछड़ा मध्यप्रदेश टॉप पर महाराष्ट्र