खेलो इंडिया गेम्स में मेजबान मध्यप्रदेश का शानदार प्रदर्शन, मेडल टैली में पहले पायदान पर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
खेलो इंडिया गेम्स में मेजबान मध्यप्रदेश का शानदार प्रदर्शन, मेडल टैली में पहले पायदान पर

बीपी श्रीवास्तव, BHOPAL. मेजबान मध्यप्रदेश ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 में अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पिछले चार संस्करणों में से सबसे अच्छा प्रदर्शन है। पिछले साल यानी पंचकुला खेलों में 12 गोल्ड सहित 38 मेडल जीतकर आठवां स्थान हासिल किया था। उसका रिकोर्ड 3 फरवरी को मध्यप्रदेश ने तोड़ दिया है। यानी एमपी ने इन खेलों के पांचवें दिन पांच गोल्ड सहित 11 मेडल और जीत लिए हैं। इस हिसाब से अब एमपी के 14 गोल्ड सहित 22 मेडल जीत लिए हैं। अर्थात पिछले साल से एक गोल्ड मेडल ज्यादा जीत लिया है। ये खेल 11 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे।



पांचवें दिन एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन 



खेलों के पांचवें दिन सबसे ज्यादा मेडल ए​थलेटिक्स से आए हैं। जिसमें एथलीट्स ने तीन गोल्ड सहित आठ मेडल जीते हैं। यह स्पर्धा अभी दो दिन और चलेगी। पदक तालिका के हिसाब से मेजबान एमपी अभी टॉप पर है। इसके बाद, महाराष्ट्र 12 गोल्ड लेकर दूसरा स्थान पर है, जबकि पिछले खेलों का चैंपियन हरियाणा अभी तीसरे स्थान पर है।



एमपी के एथलीट्स में तीन गोल्ड सहित 8 मेडल




publive-image

पदक तालिका में पहले पायदान पर है मेजबान मध्यप्रदेश




इन खेलों का पांचवां दिन मेजबान के हिसाब से एथलीट्स के नाम रहा है। जहां तात्या टोपे स्टेडियम में शुक्रवार से प्रारंभ हुई एथलेटिक्स स्पर्धाओं में एमपी ने तीन गोल्ड सहित कुल आठ पदक जीते हैं। खेलों के पांचवें दिन की अच्छी खबर भी ट्रैक से ही आई थी जिसमें आदित्य रघुवंशी ने हाई जम्प और फिर बुशरा खान ने 1500 मीटर में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे। इसके बाद देव मीना ने पोल वाल्ट और हिमांशु मिश्रा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर मेजबान एथलीट्स दल का हौसला बढ़ाया, जिसका परिणाम रहा, तीन खिलाड़ियों ने सिल्वर और दो एथलीट्स ने ब्रांज मेडल जीत लिया। एथलेटिक्स टीम का यह प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में करीब बराबरी पर पहुंच गया है। पंचकुला में एमपी ने तीन गोल्ड सहित 9 मेडल जीते थे।



क्याकिंग कैनोइंग में 7 गोल्ड सहित 12 मेडल जीते



खेलों में पहली बार शामिल किए गए क्याकिंग कैनोइंग में उम्मीद के अनुसार सफलता मिली है। इसमें 12 गोल्ड सहित 36 मेडल्स का फैसला होना था, जिसमें से एमपी ने 7 गोल्ड सहित 12 मेडल जीतकर बड़े तालाब पर जलवा बिखेर दिया है। इस इवेंट में सातवां गोल्ड नितिन वर्मा ने के-1, 200 मीटर स्प्रिंट में जीता है।



तीरंदाजी और योगासन में भी जीता गोल्ड



खेलों के पांचवें दिन जबलपुर तीरंदाजी अकादमी में चल रही स्पर्धा के रिकवर मिक्स इवेंट में अ​मित कुमार और सोनिया ठाकुर की जोड़ी ने गोल्ड जीता है। इसी तरह उज्जैन में योगासन इवेंट के अंतिम दिन आर्टिस्टिक योगासन के युगल में एमपी की रिया और निष्ठा गोडबोले की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।



एमपी के इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल



गोल्ड मेडल:एथलेटिक्स- आदित्य रघुवंशी (हाई जम्प), देव मीना (पोल वाल्ट), ​हिमांशु मिश्रा (जेवलिन थ्रो), तीरंदाजी— ​अमित कुमार व सोनिया ठाकुर (रिकवर मिक्स), योगासन- रिया व निष्ठा (आर्टिस्टिक योगासन)।

सिल्वर मेडल:एथलेटिक्स- बुशरा खान (1500 मी.), अभय सिंह (400 मी.), शिवकन्या मुकाती (400 मी.)।

ब्रांज मेडल: एथलेटिक्स- अंशु पटेल (पोल वाल्ट), लता पटेल (लांग जम्प)।


Khelo India Youth Games खेलो इं​​डिया यूथ गेम्स MP great performance MP record-breaking performance MP won 22 medals including 13 gold एमपी का शानदार प्रदर्शन एमपी ने का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन एमपी ने जीते 13 गोल्ड स​हित 22 मेडल