BHOPAL. मध्यप्रदेश की मेजबानी में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 के समापन में अब केवल चार दिन शेष हैं और खिलाड़ियों के बीच असली घमासान 8 फरवरी से और तेज होने वाला है। इन खेलों के नौवें दिन महाराष्ट्र ने तीन गोल्ड सहित आज (7 फरवरी को ) सात मेडल जीतकर मेडल टैली में टॉप पोजीशन बरकरार रखी है। महाराष्ट्र ने अब तक 31 गोल्ड समेत कुल 90 मेडल जीत लिए हैं, वहीं मेजबान एमपी ने गत चैंपियन हरियाणा को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। एमपी ने दो गोल्ड सहित तीन मेडल जीते हैं और अब एमपी के मेडल की संख्या 25 गोल्ड के साथ कुल 59 हो गई है। हालांकि हरियाणा ने भी तीन मेडल जीते हैं, लेकिन उनमें कोई गोल्ड मेडल शामिल नहीं है।
एमपी ने सलाम में जीते दो गोल्ड मेडल
एमपी ने सलालम के दो बचे मेडल आज (7 फरवरी को ) विशााल वर्मा और भूमि बघेल ने जीत लिए हैं। इन दो मेडल की बदौलत एमपी ने हरियाण के खिलाफ बढ़त हासिल की है। हालांकि एमपी और हरियाणा के कुल मेडल्स की संख्या बराबर है। एमपी को आज का तीसरा मेडल (ब्रांज) फेंसिंग में मिला है। जिसे एमपी के उत्तम सिंह ने फाफइल इवेंट में जीता है। फेंसिंग स्पर्धा जबलपुर में 10 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
मेजबान एमपी के लड़कों और लड़कियों की टीम पूल में टॉप पर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 की हॉकी स्पर्धा ग्वालियर में आयोजित की जा रही है। जिसमें लड़कों के वर्ग में एमपी ने बिहार को 8-2 से और लड़कियों में एमपी ने मणिपुर को 10-0 से रौंद दिया। दोनों ही टीमें अपने- अपने पूल में टॉप पर पहुंच गई हैं। इन दोनों टीमों ने अजेय रहते हुए अपने तीनों मुकाबले जीत लिए हैं। इस स्पर्धा में झारखंड के लड़कों और लड़कियों की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। लड़कों की टीम ने यूपी को 1-0 से और लड़कियों ने भी यूपी को 2-1 से हराया। अन्य मैचों में ओडिशा के लड़कों ने चंडीगढ़ पर 7-4 से हराया, जबकि लड़कियों ने पंजाब को 4-0 से परास्त किया। दूसरे पूल में हरियाणा के लड़कों ने पंजाब को 7-3 से जबकि हरियाणा की लड़कियों ने मिजोरम को 3-1 से हराया।
मेडल टैली