स्पोर्ट्स डेस्क. अमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC)के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अमदाबाद टेस्ट हर हाल में जीतने की दरकार है। ऐसे में भारत टेस्ट कैसे जीतेगा,यह बड़ा सवाल है? उधर, श्रीलंका भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करके अच्छी स्थिति में पहुंच गया। जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का गणित उलझ सा गया है। ऐसे में यही दुआ की जा सकती है कि श्रीलंका किसी तरह न्यूजलैंड से मुकाबला हार जाए!
भारत को चमत्कार की दरकार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 480 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था जिसके कारण अब भारत के लिए यहां से मुकाबला जीत पाना काफी मुश्किल दिख रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में चमत्कार करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें...
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत या ड्रॉ की करनी होगी दुआ
भारतीय टीम यदि अहमदाबाद टेस्ट मैच को नहीं जीत पाती है यानी उसे हार या ड्रॉ से संतोष करना पड़ता है तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसी स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहने होगा। भारतीय टीम को दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर ले। ऐसी स्थिति में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला होगा।
श्रीलंका के मैच जीतने पर बढ़ेगी मुश्किल
जिस तरह से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में प्रदर्शन किया है उससे भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ सकती है। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 355 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में कीवी टीम संघर्ष करती हुई दिखाई पड़ी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को ही चौथी पारी खेलनी है,जो आसान नहीं रहने वाला है। अगर श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लेती है और भारत अहमदाबाद में जीत हासिल नहीं कर पाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का समीकरण दिलचस्प हो जाएगा। ऐसी स्थिति में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 17 मार्च से वेलिंगटन में होने वाला टेस्ट मैच काफी निर्णायक होगा। यदि उस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम जीत हासिल नहीं कर पाती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का टॉप पर रहना तय
ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है और उसका WTC प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहना भी पक्का है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया टीम के फिलहाल 68.52 प्रतिशत अंक हैं, वहीं भारतीय टीम 60.29 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद क्रमश: श्रीलंका (5.33 प्रतिशत) और साउथ अफ्रीका का नंबर आता है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल में खेला जाना है।