स्पोर्ट्स न्यूज. इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 16वें सीजन के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रन से हरा दिया है। 13.25 करोड़ रुपए के बल्लेबाज हैरी ब्रुक के बल्ले से आए सीजन के पहले शतक के दम पर टीम की यह सीजन की दूसरी जीत है। उन्होंने 55 गेंद पर 100 रन बनाए।
A post shared by IPL 2023 OFFICIAL FP???? (@iplupdates.official)
कोलकाता 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मेजबान कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी को चुना। टॉस हारकर बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट 228 रन बनाते हुए सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी।
2⃣nd win on the bounce for @SunRisers! ???? ????
The @AidzMarkram-led unit beat the spirited #KKR in a run-fest to bag 2⃣more points ???? ????
Scorecard ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/WSOutnOOhC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
ये खबर भी पढ़ें...
ब्रुक ने 32 गेंदों पर हाफ और 55 गेंदों में सेंचुरी पूरी की
हैरी ब्रुक ने IPL में अपना पहला शतक जमाया है। उन्होंने 55 गेंदों में सेंचुरी पूरी की है। इससे पहले ब्रुक ने 32 गेंदों पर अपनी पहले हाफ सेंचुरी पूरी की और उसे सेंचुरी में कन्वर्ट किया। ब्रुक ने ऐडन मार्करम के साथ 47 गेंद में 72 रन की साझेदारी की। यहां मार्करम (50 रन) करियर का चौथा अर्धशतक जमाकर आउट हुए। हैरी ब्रुक को हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था।
सनराइजर्स के नाम सबसे बड़ा स्कोर
टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 228 रन बनाए। यह मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है।
ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट...
- पहला : आंद्रे रसेल ने 5वें ओवर की पहली बॉल पर मयंक अग्रवाल को वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच कराया।
ऐसे गिरे कोलकाता के विकेट
- पहला: पहले ओवर की तीसरी बॉल पर भुवी ने गुरबाज को मलिक के हाथों कैच कराया।