हैदराबाद ने कोलकाता को घर में 23 रन से हराया, बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने बरपाया कहर, 55 गेंद पर 100 रन बनाए

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
हैदराबाद ने कोलकाता को घर में 23 रन से हराया, बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने बरपाया कहर, 55 गेंद पर 100 रन बनाए

स्पोर्ट्स न्यूज. इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 16वें सीजन के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रन से हरा दिया है। 13.25 करोड़ रुपए के बल्लेबाज हैरी ब्रुक के बल्ले से आए सीजन के पहले शतक के दम पर टीम की यह सीजन की दूसरी जीत है। उन्होंने 55 गेंद पर 100 रन बनाए।







View this post on Instagram

A post shared by IPL 2023 OFFICIAL FP???? (@iplupdates.official)





कोलकाता 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी





कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मेजबान कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी को चुना। टॉस हारकर बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट 228 रन बनाते हुए सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी।







— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023





ये खबर भी पढ़ें...











ब्रुक ने 32 गेंदों पर हाफ और 55 गेंदों में सेंचुरी पूरी की





हैरी ब्रुक ने IPL में अपना पहला शतक जमाया है। उन्होंने 55 गेंदों में सेंचुरी पूरी की है। इससे पहले ब्रुक ने 32 गेंदों पर अपनी पहले हाफ सेंचुरी पूरी की और उसे सेंचुरी में कन्वर्ट किया। ब्रुक ने ऐडन मार्करम के साथ 47 गेंद में 72 रन की साझेदारी की। यहां मार्करम (50 रन) करियर का चौथा अर्धशतक जमाकर आउट हुए। हैरी ब्रुक को हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था।





सनराइजर्स के नाम सबसे बड़ा स्कोर





टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 228 रन बनाए। यह मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है।





ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट...







  • पहला : आंद्रे रसेल ने 5वें ओवर की पहली बॉल पर मयंक अग्रवाल को वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच कराया।



  • दूसरा : छठे ओवर की आखिरी बॉल को राहुल त्रिपाठी पुल करना चाहते थे, बॉल ऐज लेकर क्रीज के ऊपर खड़ी हो गई। गुरबाज ने आसानी से कैच किया।


  • तीसरा : वरुण चक्रवर्ती ने मार्करम-ब्रुक की साझेदारी तोड़ी। उन्होंने 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर रसेल के हाथों कैच कराया।


  • चौथा: 19वें ओवर की पहली बॉल पर रसेल ने अभिषेक शर्मा को शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।






  • ऐसे गिरे कोलकाता के विकेट







    • पहला: पहले ओवर की तीसरी बॉल पर भुवी ने गुरबाज को मलिक के हाथों कैच कराया।



  • दूसरा : चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर यानसेन ने वेकटेश अय्यर को कप्तान मार्करम के हाथों कैच कराया।


  • तीसरा: ओवर की तीसरी बॉल पर यानसेन ने सुनील नरेन को मार्करम के हाथों कैच कराया।


  • चौथा : 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर मारकंडे ने जगदीशन को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया।


  • पांचवां : 11वें ओवर की पहली बॉल पर मारकंडे ने रसेल को यानसेन के हाथों कैच कराया।


  • छठा : 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर नटराजन ने राणा को सुंदर के हाथों कैच कराया।




  • Sunrisers Hyderabad सनराइजर्स हैदराबाद kolkata knight riders कोलकाता नाइट राइडर्स Indian Premier League-2023 batsman Harry Brook 19th match इंडियन प्रीमियर लीग-2023 बल्लेबाज हैरी ब्रुक 19वां मुकाबला