IPL: SRH ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, मुश्किल हुई रॉयल्स की प्लेऑफ की राह

author-image
एडिट
New Update
IPL: SRH ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, मुश्किल हुई रॉयल्स की प्लेऑफ की राह

27 सितंबर को IPL 2021 के 40 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सात विकेट से शिकस्त दी। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 164 रन का टारगेट खड़ा किया। टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने जेसन रॉय (60) और कप्तान केन विलियमसन (51 नाबाद) के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से 18.3 ओवरों में जीत हासिल की। हैदराबाद की 10 मैचों में ये सिर्फ दूसरी जीत है और टीम अभी भी आखिरी स्थान पर है। इसके साथ ही हैदराबाद ने कुछ और वक्त के लिए खुद को टूर्नामेंट में बचाए रखा है। हालांकि, टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना नाम मात्र ही हैं।

संजू सेमसन की तूफानी पारी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाए। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 57 गेंदों पर 82 रन की शानदारी पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए 2500+ रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे ने 2500 रन का आंकड़ा पार किया था। साथ ही उन्होंने IPL में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए है। इसके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी तेजी से 35 रन ठोके, बाकी बल्लेबाजी असरदार पारियां नहीं खेल सके। SRH के लिए सिद्धार्थ कौल (2/36) सबसे सफल रहे।

रॉय-विलियमसन की फिफ्टी से जीती SRH

हैदरबाद के लिए अपना डेब्यू कर रहे ओपनर जेसन रॉय ने ऋद्धिमान साहा (18) के साथ ताबड़तोड़ शुरुआत की। फिर रॉय ने विलियमसन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. रॉय ने 60 रन बनाए। यहां से विलियमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ साझेदारी कर 19वें ओवर में टीम को जीत दिलाई। विलियमसन 51 रन बनाकर नाबाद लौटे।

राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतना होगा

राजस्थान की टीम 10 मैचों में 8 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है। इसके साथ ही पंजाब और कोलकाता की टीम के भी 8-8 अंक है लेकिन नेट रनरेट के कारण राजस्थान की टीम 6वें स्थान पर है। अगर टीम अगल मुकाबला भी हारती है तो टीम के लिए मुश्किल हो सकती है।

Rajasthan Royals IPL Match ipl score IPL IPL live सनराइजर्स हैदराबाद ipl team Sunrisers Hyderabad The Sootr राजस्थान रॉयल्स SRH vs RR