सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर चार रन से रोमांचक जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सात विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जवाब में आरसीबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के रहते आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना सकी और मैच हार गई। हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं, बैंगलोर के लिए पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
विलियमसन और रॉय ने टीम को संभाला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रिद्धिमान साहा की जगह आज ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा 10 गेंदो में 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फुस्स हो गया, जिसकी वजह से वो बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रहे। रॉय ने 38 गेंदो में पांच चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं, केन विलियमसन ने 29 गेंदो में 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद प्रियम गर्ग ने 15, अब्दुल समद ने 01 और रिद्धिमान साहा ने 10 रन बनाए। अंत में जेसन होल्डर 16 और राशिद खान 07 ने टीम का स्कोर 140 के पार पहुंचाया।
A flurry of emotions in both the camps as @SunRisers clinch a thriller against #RCB.
Scorecard - https://t.co/EqmOIV0UoV #RCBvSRH #VIVOIPL pic.twitter.com/6EicLI02T0
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021
पडिक्कल और मैक्सवेल ने टीम को संभाला
बैंगलोर की शुरुआत खराब रही। 38 के कुल स्कोर पर ही उसने अपने तीन विकेट खो दिए। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली (18) का विकेट निकाल अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीकर भरत (12) को आउट कर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया।
लगातार विकेट गिर जाने से बैंगलोर की टीम बैकफुट पर थी लेकिन मैक्सवेल ने एक बार फिर टीम को संभाल लिया। जब लग रहा था कि मैक्सवेल टीम को जीत दिला देंगे तभी वह रन आउट हो गए। उन्होंने 40 रन बनाए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने टीम को संभाले रखा। वह भी हालांकि टीम को जीत के पास ले जाकर पवेलियन लौट लिए। 41 रन बनाने वाले पडिक्कल 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद खान का शिकार बने।
डिविलियर्स फेल, भुवी पास
यहां से टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पर थी। आखिरी ओवर में आरसीबी को 13 रनों की जरूरत थी। डिविलियर्स ने भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में एक छक्का मारा, लेकिन भुवनेश्वर ने भी शानदार वापसी की। आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीतने के लिए छह रन चाहिए थे लेकिन डिविलियर्स ये विजयी छक्का नहीं लगा सके और टीम को हार मिली।