ICC ने जिला स्तर के अंपायर जतिन कश्यप पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, 14 दिन में मांगा जवाब

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ICC ने जिला स्तर के अंपायर जतिन कश्यप पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, 14 दिन में मांगा जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी ने भटिंडा के अंपायर जतिन कश्यप पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने एंटी करप्शन कोड के 2 मामलों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। 2022 में खेले गए इंटरनेशनल मैचों की चल रही जांच के बाद जिला स्तर के अंपायर जतिन कश्यप पर ये आरोप लगे हैं। जतिन कश्यप पर ओमान में एशिया कप क्वालिफायर 2022 में खेलने वाले खिलाड़ियों को भ्रष्ट करने के आरोप हैं।



आईसीसी ने नहीं दी ज्यादा जानकारी



आईसीसी ने 2022 के इंटरनेशनल मैचों की ज्यादा जानकारी नहीं दी है, जिसमें अंपायर कश्यप पर ये आरोप लगे हैं। जतिन कश्यप ने पंजाब में जिला स्तर के मैचों में अंपायरिंग की है। वे बीसीसीआई के अंपायर पैनल में शामिल नहीं हैं। ICC के मुताबिक जतिन कश्यप पर कोड के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। जो संभावित एंटी करप्शन यूनिट (ACU) की जांच में देरी करने और उसमें सहयोग नहीं करने को लेकर आरोप है।



आईसीसी ने जतिन कश्यप से 14 दिन में मांगा जवाब



आईसीसी ने अंपायर जतिन कश्यप को सफाई देने के लिए 14 दिन का वक्त दिया है। जतिन के लिए समय सीमा 19 मई से शुरू हो गई है। जतिन कश्यप के जवाब देने के बाद ही आईसीसी कोई फैसला लेगी।



ये खबर भी पढ़िए..



नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, जैवलिन थ्रो वर्ल्ड रैंकिंग में 1455 पॉइंट्स के साथ बने नंबर-1 एथलीट



ICC कोड ऑफ कंडक्ट के दोनों नियम



आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.4.6 ACU को जांच में सहयोग नहीं करने से संबंध रखती है। वहीं आईसीसी की धारा 2.4.7 ACU की जांच में रुकावट डालने या उसमें देरी करने से संबंधित है।


ICC आईसीसी umpire Jatin Kashyap accused of corruption district level umpire Jatin Kashyap Asia Cup Qualifier 2022 sought reply from Jatin in 14 days अंपायर जतिन कश्यप पर भ्रष्टाचार का आरोप जिला स्तरीय अंपायर जतिन कश्यप एशिया कप क्वालिफायर 2022 जतिन से 14 दिन में मांगा जवाब